scriptENG vs IND: 57 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, बर्मिंघम में इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक आंकड़ा | ENG vs IND: 57 year old record broken, shameful figure registered in England's name in Birmingham | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: 57 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, बर्मिंघम में इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक आंकड़ा

इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट में 57 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन शर्मनाक अंदाज़ में! हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (184) के शानदार शतकों के बावजूद, इंग्लैंड महज़ 407 रन पर ढेर हो गई। ये पहला मौका है जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने 150+ रन बनाए, फिर भी टीम इतने कम स्कोर पर आउट हुई।

भारतJul 05, 2025 / 04:53 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs IND Birmingham Test (Photo-BCCI)

ENG vs IND Birmingham Test (Photo-BCCI)

भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन इंग्लैंड के नाम ‘शर्मनाक रिकॉर्ड’ दर्ज हो गया। इंग्लैंड के 148 वर्षों के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब इस टीम के लिए एक ही पारी में दो खिलाड़ियों ने 150+ रन बनाए, लेकिन टीम सिर्फ 407 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 234 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और 17 चौकों की मदद से 158 रन बनाए, जबकि जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों में 184 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार छक्के और 21 चौके शामिल थे।

वेस्टइंडीज के नाम था रिकॉर्ड

इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड सिर्फ वेस्टइंडीज के नाम था। साल 1968 में जॉर्जटाउन में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में महज 414 रन बनाए, जबकि उसके दो बल्लेबाजों ने 150+ रन की पारी खेली थी। यह पारी खेलने वाले सर गारफील्ड सोबर्स (152) और रोहन कन्हाई (150) थे। इंग्लैंड ने इस अनचाहे रिकॉर्ड के साथ एक ‘अनूठा रिकॉर्ड’ भी अपने नाम कर लिया है। मेजबान टीम की इस पारी में छह बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके, लेकिन इसके बावजूद टीम ने 400 से ज्यादा रन बना लिए।
इंग्लैंड विश्व की ऐसी इकलौती टीम बन गई है, जिसने छह बल्लेबाजों के शून्य पर लौटने के बावजूद पारी में 400 से ज्यादा रन बना लिए। साल 2022 में बांग्लादेश के छह बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन टीम ने 365 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट की बात करें, तो भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (269) ने कप्तानी पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 89, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 87 रन अपने खाते में जोड़े।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन बना सकी। इस पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने छह, जबकि आकाश दीप ने चार विकेट चटकाए। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त थी। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तीसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए। इस तरह टीम इंडिया के पास फिलहाल कुल 244 रन की लीड है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: 57 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, बर्मिंघम में इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक आंकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो