scriptलॉर्ड्स में शुभमन गिल से हुई थी बड़ी गलती, संजय मांजरेकर ने उनकी इस हरकत को बताया नेगेटिव | eng vs ind sanjay manjrekar reacts on shubman gill zak crawley controversy in england vs india lords test | Patrika News
क्रिकेट

लॉर्ड्स में शुभमन गिल से हुई थी बड़ी गलती, संजय मांजरेकर ने उनकी इस हरकत को बताया नेगेटिव

England vs India Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने शुभमन गिल की बड़ी गलती का खुलासा किया है, जो लॉर्ड्स में हार की वजह बनी।

भारतJul 18, 2025 / 03:27 pm

Vivek Kumar Singh

Shubman Gill with team India Players

Shubman Gill’s poor captaincy and the bowlers’ average performance were the main reasons for the defeat. (Photo – ESPNcricinfo)

Eng vs Ind Test: भारत और इग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मुकाबले में एक ऐसा विवाद भी हुआ, जो अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि शुभमन गिल ने जैक क्रॉली के साथ बहस में आक्रामक रवैया दिखाया, लेकिन इसका उनकी बल्लेबाजी पर नेगेटिव प्रभाव पड़ा। भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार गई।

संबंधित खबरें

लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच तीखी बहस ने तीसरे दिन के खेल को रोमांचक बनाया। इंग्लैंड ने चौथे दिन इसका बदला लिया। गिल 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए देर से बल्लेबाजी के लिए उतरे। गिल क्रीज पर असहज दिखे और ब्रायडन कार्स की गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। गिल तब अपना विकेट गंवा बैठे जब टीम रनों के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी और एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की तुलना में शुभमन गिल की मानसिकता पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि कोहली दबाव में और बेहतर प्रदर्शन करते थे, जबकि गिल का रवैया, जैसे क्रॉली के साथ बहस, उनकी बल्लेबाजी पर नेगेटिव असर डाल रहा है।

गिल की हरकत से मांजरेकर निराश

संजय मांजरेकर ने कहा कि शुभमन गिल के लिए जैक क्रॉली के साथ बहस एक नया अनुभव था। उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को आजकल विदेशी टीमों से आमतौर पर दोस्ताना व्यवहार मिलता है, इसलिए गिल इस आक्रामक माहौल के लिए तैयार नहीं थे और अनिश्चित दिखे। मांजरेकर ने यह भी संकेत दिया कि गिल ने लॉर्ड्स में अपना आक्रामक रूप शायद इसलिए दिखाया होगा क्योंकि उन्होंने बर्मिंघम में पिछले टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेली थी। अगर शुभमन गिल में उस तरह का जबरदस्त अंदाज होता, तो हम इसे थोड़ा पहले देख पाते। कप्तान होने पर आपको यह दिखाने की जरूरत नहीं होती। यह इसलिए दिखाया क्योंकि अब उन्हें टेस्ट मैच जीतने और इतने रन बनाने का आत्मविश्वास आ गया है।
उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली के साथ, आप देख सकते थे कि वह हर मुकाबले के लिए तैयार रहते थे और हर परिस्थिति में वह खुद को ढाल लेते थे। यहां तक कि जब वह कप्तान नहीं थे, तब भी आप उन्हें आगे बढ़ते हुए देख सकते थे। विराट में यह एक ऐसा गुण था जो हमने उनके कप्तान बनने से पहले ही देख लिया था। शुभमन गिल के साथ, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।” भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / लॉर्ड्स में शुभमन गिल से हुई थी बड़ी गलती, संजय मांजरेकर ने उनकी इस हरकत को बताया नेगेटिव

ट्रेंडिंग वीडियो