ओल्ड ट्रैफर्ड में क्या करे भारत?
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बाद अनुभवी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि भारतीय टीम लॉर्डस टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई, जिससे वे विरोधी टीम पर हावी होने का मौका गंवा बैठे। अजिंक्य रहाणे ने कहा, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। निश्चित तौर पर इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पहली पारी में भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका गंवा दिया। उन्होंने अगले मैच में अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरने की सलाह देते हुए कहा कि आप टेस्ट मैच या सीरीज 20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं। इस दौरान रहाणे ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ कि जिनके बेहतरीन थ्रो पर ऋषभ पंत रन आउट हुए। ऋषभ पंत का रन आउट होने से मुकाबले में इंग्लैंड की वापसी हुई थी।
लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजी
यहां यह बता दें कि लॉर्ड्स में तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और दो स्पिन गेंदबाजों रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरी थी। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी भारतीय प्लेइंग-11 में थे, जिन्होंने चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई थी।