scriptIND vs ENG 4th Test: भारत को जीत के लिए करना होगा बदलाव, कप्तान-कोच क्या मानेंगे इनकी बात? | IND vs ENG 4th Test: Ajinkya Rahane gave advice to team india captain shubman gill and coach gautam gambhir for manchester test win | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test: भारत को जीत के लिए करना होगा बदलाव, कप्तान-कोच क्या मानेंगे इनकी बात?

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

भारतJul 18, 2025 / 07:07 pm

satyabrat tripathi

Team India

Team India (Photo Credit – IANS)

IND vs ENG 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड ने सीरीज में भारत पर 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। इस लिहाज से दोनों टीमों के बीच 23 से 27 जुलाई तक खेले जाने वाला मुकाबला बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि जहां भारत बराबरी करना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में निर्णायक मोड़ पर भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को अहम सुझाव दिए हैं, जो टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर जीत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड में क्या करे भारत?

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की दिल तोड़ने वाली हार के बाद अनुभवी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि भारतीय टीम लॉर्डस टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई, जिससे वे विरोधी टीम पर हावी होने का मौका गंवा बैठे।
अजिंक्य रहाणे ने कहा, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। निश्चित तौर पर इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पहली पारी में भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका गंवा दिया। उन्होंने अगले मैच में अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरने की सलाह देते हुए कहा कि आप टेस्ट मैच या सीरीज 20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं। इस दौरान रहाणे ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ कि जिनके बेहतरीन थ्रो पर ऋषभ पंत रन आउट हुए। ऋषभ पंत का रन आउट होने से मुकाबले में इंग्लैंड की वापसी हुई थी।

लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजी

यहां यह बता दें कि लॉर्ड्स में तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और दो स्पिन गेंदबाजों रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरी थी। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी भारतीय प्लेइंग-11 में थे, जिन्होंने चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 4th Test: भारत को जीत के लिए करना होगा बदलाव, कप्तान-कोच क्या मानेंगे इनकी बात?

ट्रेंडिंग वीडियो