इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने से पहले स्मृति मंधाना इस प्रारूप में कुल 149 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 124.41 की स्ट्राइक रेट और 30.02 की औसत से कुल 3873 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 30 अर्द्धशतक लगा चुकी हैं। महिला टी-20 क्रिकेट में उनका पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मैच के दौरान आया था, जिसमें उन्होंने 112 रन की शानदार पारी खेली। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर भी है।
भारतीय ओपनर ने 2013 में वडोदरा में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान डेब्यू किया था। भारत की ओर से 40वें नंबर की खिलाड़ी, उन्होंने अपने पहले मैच में 36 गेंदों पर 39 रन बनाए, जो कि सबसे छोटे प्रारूप में उनके शानदार करियर की शुरुआत थी।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बीसीसीआई के एक वीडियो में स्मृति मंधाना की 150वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि को सराहा। उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के तौर पर यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जब हम क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो हमारा हमेशा देश के लिए खेलने का सपना होता है। जिस तरह से वह गेंद को हिट करती है, मुझे लगता है कि यह दूसरों से बिल्कुल अलग है। जब वह बल्लेबाजी करती है तो उसके पास बहुत समय होता है और उसने इसे बहुत आसान बना दिया है।