scriptENG vs IND: जसप्रीत बुमराह पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- हमें चाहिए 20 विकेट लेने वाले बॉलर्स का कम्बिनेशन | eng vs ind 2nd test shubman gill gives big update on jasprit bumrah said searching best combination | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- हमें चाहिए 20 विकेट लेने वाले बॉलर्स का कम्बिनेशन

Eng vs Ind 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट दी।

भारतJul 01, 2025 / 07:38 pm

Vivek Kumar Singh

Jasprit Bumrah (Photo Credit- BCCI)

Jasprit Bumrah (Photo Credit- BCCI)

England vs India 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम ने आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है। सीरीज के पहले मुकाबले में बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद कई सवाल खड़े हुए। पहले टेस्ट में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था। अब दूसरे टेस्ट से पहले कई सवालों का जवाब देने शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपटेड दिया।

संबंधित खबरें

टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तभी गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि वो सभी टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे? बर्मिंघम टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी फैसला होना बाकी है। गिल ने कहा, “हम आज शाम तक जसप्रीत बुमराह के खेलने पर फैसला लेंगे। पिच देखने के बाद हम ये भी फैसला लेंगे कि किस स्पिनर के साथ हम उतरेंगे। जसप्रीत बुमराह खेलने के लिए उपलब्ध हैं और हम उन बॉलर्स के कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं, जो एक मैच में 20 विकेट ले सकें।”
गिल ने ये भी बताया कि हमें पहले टेस्ट में एक अतरिक्त स्पिनर की कमी खगी थी। उन्होंने कहा कि अगर एक और स्पिनर टीम में होता तो शायद मैच में और विकेट मिल सकते थे। रवींद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की और कई बार ऐसा लगा कि वो विकेट लेने के करीब हैं। पहले टेस्ट में हार के बाद सीरीज में 1-0 से पिछड़ने पर गिल ने कहा कि वापसी करना नामुमकिन नहीं है। हमने भारत से बेस्ट प्लेयर्स को चुना है। हमारे पास एक अच्छी टीम है।

इंग्लैंड की टीम में नहीं कोई बदलाव

बता दें कि इंग्लैंड ने मैच से 2 दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था। टीम में कोई बदलाव नहीं है। दूसरे टेस्ट में 4 साल बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर के शामिल किए जाने की खबर सामने आ रही थी लेकिन इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने विनिंग टीम के साथ ही दूसरे मुकाबले में उतरने का फैसला किया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- हमें चाहिए 20 विकेट लेने वाले बॉलर्स का कम्बिनेशन

ट्रेंडिंग वीडियो