लॉर्ड्स की पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स की पिच का पहला नजारा सामने आ चुका है। रेवस्पोर्ट्ज़ ने फोटो ट्वीट की है, जिसमें बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गौतम गंभीर पिच को करीब से देखते हुए नजर आए। पिच पर अच्छी-खासी घास की परत नजर आई, जो आनुपातिक रूप से फैली हुई थी। उम्मीद है कि घास की परत बनी रहेगी। इसका मतलब है कि तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है और ज्यादा टूट-फूट नहीं होगी। यह कहना भी उचित होगा कि इस मुकाबले में स्पिनरों की भूमिका कम हो सकती है।
WTC फाइनल में बल्लेबाजों का था बुरा हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला हाल ही में इसी मैदान पर खेला गया था, जो बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टीमें 200 रन तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती रहीं और आखिरी पारी में बल्लेबाजी काफी आसान दिखी। जहां प्रोटियाज़ ने पांच विकेट शेष रहते 282 रनों का पीछा किया। मैच में एकमात्र शतक एडेन मार्करम ने लगाया और स्पिनरों के हाथों केवल तीन विकेट आए। हालांकि उससे पहले जब भारतीय टीम 2021 में आखिरी बार यहां खेली थी तो पिच थोड़ी अलग थी और बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। वह मैच भारत ने 151 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक, जो रूट, सैम कुक, जैकब बेथेल, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, क्रिस वोक्स, शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन।
भारतीय टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव।