scriptENG vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स में ‘डरावना’ है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, अब तक जीते सिर्फ 3 मैच, एक बार 42 पर हो चुके हैं ढेर | india test record at lords stats vs england ind vs eng test history at lords since 1932 team india last win Head to head shubman gill | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स में ‘डरावना’ है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, अब तक जीते सिर्फ 3 मैच, एक बार 42 पर हो चुके हैं ढेर

1932 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से केवल 3 मुकाबलों में भारत को जीत नसीब हुई है, जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बाकी 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।

भारतJul 09, 2025 / 10:32 am

Siddharth Rai

IND vs ENG 1st Test Day 2

IND vs ENG : विकेट लेने की खुशी मनाते जसप्रीत बुमराह। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs England 3rd test, Lords cricket ground Record: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला 10 जुलाई से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा जीत हासिल की हैं। इसके बावजूद भारत का यहां पर रिकॉर्ड बेहद ‘डरावना’ है।

भारत ने जीते हैं मात्र तीन मुक़ाबले

भारतीय टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का पहला मुकाबला इसी मैदान पर जून 1932 में कर्नल सीके नायडू की कप्तानी में खेला था। उस ऐतिहासिक मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 158 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह मुकाबला न केवल भारत का पहला टेस्ट मैच था, बल्कि लॉर्ड्स में एक लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा की शुरुआत भी थी। 1932 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से केवल 3 मुकाबलों में भारत को जीत नसीब हुई है, जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बाकी 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।

लॉर्ड्स में भारत की जीत

लॉर्ड्स में भारत पहली जीत 1986 में हासिल की थी, जब कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद 2014 में अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की बदौलत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था। तीसरी जीत 2021 में आई, जब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 151 रनों से जीत दर्ज़ की।

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में भारत के आंकड़े

1. सर्वाधिक टीम स्कोर: 458/8d (1990)

साल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में 458 रन बनाए थे। उस मुक़ाबले में इंग्लैंड ने 653 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। भारत को इस मैच में 247 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। यह भारतीय टीम द्वारा बनाया गया लॉर्ड्स में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है।

2. न्यूनतम टीम स्कोर: 42 ऑलआउट (1974)

लॉर्ड्स में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन 1974 में देखने को मिला था, जब पूरी भारतीय टीम मात्र 42 रन पर ढेर हो गई थी। यह भारतीय टेस्ट इतिहास का भी सबसे न्यूनतम स्कोर है। अजीत वाडेकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस मैच में पारी को 285 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

3. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन: वीनू मांकड़ (184 रन, 1952)

भारत के महान ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने साल 1952 में लॉर्ड्स टेस्ट में 184 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह लॉर्ड्स में भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी मानी जाती है। इस मैच की पहली पारी में मांकड़ ने 72 रन ठोके थे। हालांकि बावजूद इसके भारत को जीत हासिल नहीं हुई और उसे इंग्लैंड ने आठ विकेट से हराया था।

4. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन: ईशांत शर्मा (7/74, 2014)

साल 2014 में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लॉर्ड्स की पिच पर कहर बरपाते हुए 7 विकेट मात्र 74 रन देकर चटकाए थे। उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर लॉर्ड्स में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। यह भारत की लॉर्ड्स में तीसरी और अब तक की आखिरी जीत रही है। इसी मुक़ाबले में अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स में ‘डरावना’ है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, अब तक जीते सिर्फ 3 मैच, एक बार 42 पर हो चुके हैं ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो