scriptवापसी आसान नहीं..एक और मौका दें, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर की गुजारिश | Ind vs eng 3rd test at lord's former indian cricketer aakash chopra urges that team india give karun nair enough chances to succeed | Patrika News
क्रिकेट

वापसी आसान नहीं..एक और मौका दें, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर की गुजारिश

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।

भारतJul 09, 2025 / 09:31 pm

satyabrat tripathi

Jasprit Bumrah and Karun Nair

India’s Jasprit Bumrah and Karun Nair during a practice session ahead of the third Test match against England, at Lord’s in London on Tuesday (Photo Credit – IANS)

IND vs ENG 3rd Test at Lord’s: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, क्योंकि सीरीज जीतने के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है। लीड्स और एजबेस्टन की सपाट पिच कई भारतीय खिलाड़ी रन के लिए संघर्ष करते नजर आए थे, लेकिन इसको लेकर करुण नायर सबसे अधिक सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें घरेलू मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के चलते 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। ऐसे में पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिले तो हैरानी की बात नहीं होगी। हालांकि उनको पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की तरफ से समर्थन मिला है।

संबंधित खबरें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय के लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को एक और मौका देने का आग्रह किया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, “घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। वह बल्लेबाजी करते हुए शानदार दिखे हैं। लेकिन, अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं। उन्हें निश्चित रूप से एक और मौका दिया जाना चाहिए।”
आकाश चोपड़ा ने कहा, “करुण नायर को पहले मौका दिया गया था, उन्होंने तिहरा शतक लगाया था। उस समय उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जो अनुचित था। लेकिन, अब जब उन्हें मौका दिया गया है, तो पर्याप्त मौका दिया जाए।”
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “करुण नायर लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए हैं। वापसी कभी भी आसान नहीं होती। अगर वह अगला टेस्ट भी खेलेंगे तो 6 पारियां हो जाएंगी। उसके बाद उनका मूल्यांकन किया जा सकता है।”
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में चार तेज गेंदबाजों संग उतरेगी भारतीय टीम? पूर्व क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी का काटा पत्ता

करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने की वजह से 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में वह पूरी तरह असफल रहे। चार पारियों में वह 0, 20, 31, 26 का स्कोर बना सके। निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई है।
आकाश चोपड़ा ने दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल करने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि रेड्डी बेशक एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन वह शार्दुल जितने प्रभावी गेंदबाज नहीं हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / वापसी आसान नहीं..एक और मौका दें, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर की गुजारिश

ट्रेंडिंग वीडियो