हैरान की बात यह कि जहां उन्होंने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन में भारत के सात खिलाड़ियों को जगह दी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के किसी भी क्रिकेटर को टीम में शामिल नहीं किया है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना है।
53 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका लिए क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है, जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर रखा है। इसके बाद उन्होंने चौथे नंबर के लिए सुरेश रैना, पांचवें स्थान पर दिग्गज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का चयन किया है।
इसके अलावा उन्होंने विकेट-कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के साथ-साथ ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को शामिल किया है। स्पिन गेंदबाज के तौर पर उन्होंने युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दी है, जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को शामिल किया है।
एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम IPL प्लेइंग-11
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान (12वां खिलाड़ी)।