scriptभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को अपने साथ जोड़ा | Tim Southee Joins Coaching Staff Of England Cricket Team before test series against India | Patrika News
क्रिकेट

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को अपने साथ जोड़ा

ECB का मानना है कि साउथी का 15+ वर्षों का अंतरराष्ट्रीय अनुभव, विशेषकर तेज गेंदबाजी की बारीकियों को लेकर, इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलाहकार भूमिका के समापन के बाद, टिम साउथी बर्मिंघम फीनिक्स के लिए ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं।

भारतMay 16, 2025 / 07:48 am

Siddharth Rai

ENG vs IND Test: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी को पुरुष टीम का विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया है। साउथी 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले इंग्लिश टीम के साथ जुड़ेंगे।
टीम साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट, 161 वनडे और 126 टी-20 मैच खेले है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सभी प्रारूपों में सबसे अधिक 776 विकेट लिये है। उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 से अधिक वर्षो का अनुभव है। उन्होंने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। ईसीबी का मानना है कि साउथी का अनुभव इंग्लैंड की टीम के लिए बहुत उपयोगी होगा।
ECB का मानना है कि साउथी का 15+ वर्षों का अंतरराष्ट्रीय अनुभव, विशेषकर तेज गेंदबाजी की बारीकियों को लेकर, इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलाहकार भूमिका के समापन के बाद, टिम साउथी बर्मिंघम फीनिक्स के लिए ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं।
दिलचस्प रूप से साउथी अपने पूर्व साथी ब्रेंडन मैकुलम के साथ कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा होंगे। बता दें कि मैकुलम इंग्लैंड की टीम के प्रमुख कोच हैं। मैकुलम और साउथी एक साथ काफी क्रिकेट भी खेल चुके हैं। इंग्लैंड को जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई से 4-दिवसीय टेस्ट खेलना है और साउथी इस मैच से पहले अपनी भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड का दौरा करना है और वह तब भी इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को अपने साथ जोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो