scriptशतकों की झड़ी लगाई, रन बनाए लेकिन फिर भी नहीं हुई टीम इंडिया में एंट्री, आखिरकार ले लिया संन्यास | Former Gujarat and India A captain Priyank Panchal announced his retirement from all forms of cricket | Patrika News
क्रिकेट

शतकों की झड़ी लगाई, रन बनाए लेकिन फिर भी नहीं हुई टीम इंडिया में एंट्री, आखिरकार ले लिया संन्यास

Priyank Panchal: गुजरात के स्टार खिलाड़ी प्रियांक पांचाल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 127 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 207 इनिंग में 8856 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं।

भारतMay 26, 2025 / 06:28 pm

satyabrat tripathi

Priyank Panchal

Priyank Panchal (Photo Credit: Priyank Panchal – Instagram)

Priyank Panchal retires from all forms of cricket: गुजरात और भारत-ए के पूर्व कप्तान प्रियांक पांचाल ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। इसकी घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर की है। वहीं उनके संन्यास के संबंध में गुजरात क्रिकेट संघ की ओर से भी जानकारी दी गई है।

संबंधित खबरें

35 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके। आखिरकार अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने 127 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 207 इनिंग में 8856 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

प्रदर्शन से कहीं अधिक महत्वपूर्ण …इंग्लैंड दौरे से पहले नए कप्तान शुभमन गिल को सुनील गावस्कर ने दी सलाह

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम संदेश में कहा, “मैं, प्रियांक पांचाल, तत्काल प्रभाव से प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। यह एक भावनात्मक क्षण है। यह एक महत्वपूर्ण क्षण है, और यह एक ऐसा क्षण है जो मुझे बहुत कृतज्ञता से भर देता है।”
वहीं, दूसरी तरफ गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने ‘एक्स’ पर प्रियांक पांचाल को भविष्य की शुभकामनाएं दी और लिखा, “एक युग का अंत! गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन प्रियांक पांचाल को उनके शानदार क्रिकेट सफर के लिए बधाई देता है, क्योंकि उन्होंने 26 मई, 2025 को सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।”
यह भी पढ़ें

PAK vs BAN: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे स्पीड स्टार मुस्तफिजुर रहमान, सामने आई यह बड़ी वजह

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अलावा प्रियांक पांचाल ने 97 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.80 की औसत और 80.65 की स्ट्राइक रेट से कुल 3672 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 21 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में 59 मैच की 58 इनिंग में 1522 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 21 अर्द्धशतक शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / शतकों की झड़ी लगाई, रन बनाए लेकिन फिर भी नहीं हुई टीम इंडिया में एंट्री, आखिरकार ले लिया संन्यास

ट्रेंडिंग वीडियो