scriptगूगल ने जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किया रिएक्ट, मोहम्मद सिराज के मज़े लेते हुए लिखा कुछ ऐसा | Google India reaction on Jasprit Bumrah press conference with Mohammed Siraj Iconic dialogue | Patrika News
क्रिकेट

गूगल ने जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किया रिएक्ट, मोहम्मद सिराज के मज़े लेते हुए लिखा कुछ ऐसा

एक्स पर गूगल इंडिया ने बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “मैं सिर्फ जस्सी भाई में यकीन करता हूं। ” गूगल ने इंग्लिश में यह वही आइकॉनिक डायलॉग है, मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद बोला था।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 02:59 pm

Siddharth Rai

Jasprit Bumrah Google reaction: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह गूगल का जिक्र करते हुए अपने एक रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं। उनके इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए गूगल ने रिएक्ट किया है और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आइकॉनिक डायलॉग लिखा है।
दरअसल भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी पर एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा। साथ ही ये कह दिया कि आप इसका जवाब देने वाले सही खिलाड़ी नहीं हैं फिर भी आप बल्लेबाजी पर क्या कहना चाहेंगे। इसपर बुमराह ने कहा आप मेरी बल्लेबाजी की क्षमता पर शक कर रहे हैं। गूगला पर जाकर सर्च करिए कि टेस्ट क्रिकेट में किसने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बुमराह ने 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे।
एक्स पर गूगल इंडिया ने बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “मैं सिर्फ जस्सी भाई में यकीन करता हूं। ” गूगल ने इंग्लिश में यह वही आइकॉनिक डायलॉग है, मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद बोला था।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / गूगल ने जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर किया रिएक्ट, मोहम्मद सिराज के मज़े लेते हुए लिखा कुछ ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो