विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा पहला शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली। विराट ने वनडे करियर का 51वां और पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक लगाया। उन्होंने 111 गेंद खेलते हुए अपनी पारी में सात चौके लगाए।
सबसे तेज 14000 रन पूरे किए
विराट ने वनडे करियर में 14000 रन का आंकड़ा भी पार किया। उनके नाम 299 वनडे में 14085 रन हो गए हैं। वह यह कमाल करने वाले सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगकारा (14234) के बाद तीसरे बल्लेबाज बने। हालांकि कोहली ने सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रेकॉर्ड भी अपने नाम किया।
भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर
विराट वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक 158 कैच लपकने वाले फील्डर बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट सर्वाधिक कैच लेने वाले दुनिया के तीसरे फील्डर हैं। उनसे आगे श्रीलंका के महेला जयवर्धने (218) व ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (160) हैं। 60 करोड़ ने देखी लाइव स्ट्रीमिंग
भारत-पाकिस्तान का यह मैच जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ, जहां शुरुआत 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव स्ट्रीमिंग देखी। बार्क के अनुसार, वर्ष 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को टेलीविजन पर 17.3 करोड़ लोगों ने देखा था और 22.5 करोड़ दर्शकों ने इसे डिज्नी हॉटस्टार (जिसे अब जियो हॉटस्टार के रूप में जाना जाता है) पर देखा।