scriptक्या है झुमोर बिनंदिनी? गुवाहटी में पीएम मोदी हुए मुरीद, तारीफ में कही ये बात | Jhumoir Binandini event In Assam PM Modi 200 years of Assam Tea Advantage 2 0 | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या है झुमोर बिनंदिनी? गुवाहटी में पीएम मोदी हुए मुरीद, तारीफ में कही ये बात

Jhumoir Binandini PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर लिखा, ‘मैं भारत भर के लोगों से झुमोइर और चाय जनजातियों की असाधारण संस्कृति के बारे में और अधिक जानने का आह्वान करता हूं।’

गुवाहाटीFeb 24, 2025 / 09:14 pm

Akash Sharma

PM Modi attends 'Jhumoir Binandini' event In Assam

PM Modi attends ‘Jhumoir Binandini’ event In Assam

Jhumoir Binandini PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरुसजाई स्टेडियम में ‘झुमोर बिनंदिनी’ कार्यक्रम से पहले गुवाहाटी में एक रोड शो किया। बता दें कि झुमोर असम चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों का एक लोक नृत्य है जो समावेशिता, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना का प्रतीक है, और असम के समन्वित सांस्कृतिक मेलजोल का प्रतीक है।पीएम मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं और कल एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन करेंगे। गुवाहाटी पहुंचने पर एयरपोर्ट पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, पीएम नरेंद्र मोदी का असम में स्वागत करना सौभाग्य और सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री का विजन हमें विकसित असम बनाने के हमारे प्रयास में प्रेरित करता है।” झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कार्यक्रम में पीएम मोदी को राज्य की ओर से उपहार भेंट किए।

पीएम मोदी एडवांटेज असम 2.0 करेंगे उद्घाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘झुमोर बिनंदिनी‘ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में मंच पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। असम के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह कलाकारों के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए असम सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।” पीएम मोदी एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन करेंगे। मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट समिट में कई केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति, मिशन प्रमुख और राजदूत भाग लेंगे।

असम चाय के 200 साल पूरे होने का मना रहे जश्न- PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘झुमोइर बिनंदिनी का हर पल जादू भरा था! यह एक ऐसा अनुभव था जिसने आत्मा को छू लिया। हम असम चाय के 200 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। यह कार्यक्रम इतिहास, संस्कृति और भावनाओं का खूबसूरती से मिश्रण करता है। चाय जनजातियों की संस्कृति, उनकी भावना और भूमि से उनका गहरा संबंध आज जीवंत हो उठा। मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को बधाई देता हूं। मैं असम की संस्कृति और परंपराओं को नमन करता हूं।’ एक अन्य X पोस्ट में पीएम ने कहा, ‘ मैं भारत भर के लोगों से झुमोइर और चाय जनजातियों की असाधारण संस्कृति के बारे में और अधिक जानने का आह्वान करता हूं। आज का कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में याद किया जाएगा।’

Hindi News / National News / क्या है झुमोर बिनंदिनी? गुवाहटी में पीएम मोदी हुए मुरीद, तारीफ में कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो