इसको देखते हुए पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक जहां बेहद निराश हैं, वहीं उनके हमवतन और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर जमकर भड़ास निकाली है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो बाबर आजम को फ्रॉड तक कह दिया।
शोएब अख्तर ने स्थानीय टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में कहा, मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। मैं ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मुझे पैसे मिल रहे हैं। यह समय की बर्बादी है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट में गिरावट 2001 से देख रहा हूं। मैंने उन कप्तानों संग काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में तीन बार बदलता था।
उन्होंने कहा, आप हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। आप बताइए, विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने अंतररराष्ट्रीय स्तर पर 100 शतक ठोके हैं। विराट कोहली, सचिन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं यदि बाबर आजम के हीरो की बात करें तो कौन है? आपने गलत हीरो चुना लिया है। आपकी सोच ही अलग है। आपकी शुरू से ही फ्रॉड थे।
पूर्व पाकिस्तानी स्पीड स्टार ने कहा, बाबर आजम असली बादशाह नहीं है, वह विराट कोहली हैं। उनका प्रदर्शन देखिए। पूरी दुनिया में उन्होंने अपना दबदबा बनाया है। बाबर अपनी पीआर मशीनरी से बाहर निकलें। पाकिस्तान को एक बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत है। अगर बाहर आजम बेहतरीन खिलाड़ी है तो मुझे भारत के खिलाफ उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में बताइए।
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके थे। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके संग 23 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी पारी खेली थी। उन्होंने 90 गेंद में 6 चौके और एक छक्के संग 64 रन बनाए थे।