scriptIND vs AUS 3rd Test: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ रचा इतिहास, जो रूट का रिकॉर्ड ध्वस्त | IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights steve smith breaks record of most test hundreds against nndia | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS 3rd Test: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ रचा इतिहास, जो रूट का रिकॉर्ड ध्वस्त

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया का उम्‍दा प्रदर्शन जारी है। ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर तीन विकेट के नुकसान पर 300 को पार कर गया है। ट्रैविस हेड के तूफानी शतक के बाद स्‍टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही स्‍टीव स्मिथ के भारत के खिलाफ सबसे जयादा टेस्‍ट हो गए हैं।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 11:59 am

lokesh verma

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन बारिश के चलते 13.2 ओवर ही फेंके जा सके थे। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन 28 रन के स्‍कोर से खेलना शुरू किया और दूसरे दिन तीसरे सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर स्‍कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। टी ब्रेक से पहले जहां गाबा में ट्रैविस हेड ने तूफानी शतक जड़ा तो वहीं, दूसरे दिन के तीसरे सेशन में स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने भी अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही स्‍टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

संबंधित खबरें

स्‍टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सिर्फ 41 पारियों में पूरे किए 10 टेस्‍ट शतक

बता दें कि इससे पहले टेस्‍ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्‍यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के भरोसेमंद बल्‍लेबाज जो रूट के नाम दर्ज था। रूट ने 55 पारियों में भारत के खिलाफ 10 शतक पूरे किए थे। वहीं, अब स्‍टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 41 पारियों में 10 टेस्‍ट शतक पूरे करते हुए जो रूट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें

ट्रैविस हेड ने गाबा में शतक जड़ रचा इतिहास तो स्टीव स्मिथ ने भी मारी फिफ्टी

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

41 पारियों में 10 – स्टीव स्मिथ
55 पारियों में 10 – जो रूट
30 पारियों में 8 – गैरी सोबर्स
41 पारियों में 8 – विव रिचर्ड्स
51 पारियों में 8 – रिकी पोंटिंग

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 3rd Test: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ रचा इतिहास, जो रूट का रिकॉर्ड ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो