पहली गेंद से ही शुरू की धुनाई
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह याद दिला दिया कि वह कितने विनाशकारी हो सकते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया और अपनी पारी की शुरुआत छक्का लगाकर की। विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पंत ने गेंदबाजों पर हमला करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया और स्कॉट बोलैंड और ब्यू वेबस्टर को धूल चटा दी।पहली पारी के उलट खेली दूसरी पारी
सिडनी टेस्ट में भारत की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जहां 98 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से महज 40.82 के स्ट्राइक रेट से 40 रन की पारी खेली थी तो वहीं, इसके उलट उन्होंने भारत की दूसरी पारी में महज 33 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 184.85 के स्ट्राइक रेट से 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।जसप्रीत बुमराह पहली बार नहीं हुए इंजर्ड, चोटों के चलते छोड़ने पड़े ये बड़े टूर्नामेंट
पंत की वजह से ही भारत को मिली बढ़त
ऋषभ पंत की विस्फोटक पारी की बदौलत ही भारत को दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 141 रन की बढ़त मिल सकी है। बता दें कि चौथे टेस्ट में जहां उनके शॉट चयन की कड़ी आलोचना की गई, वहीं एससीजी में पंत की पावर-हिटिंग ने आलोचकों और कमेंटेटरों को चुप करा दिया है। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े।टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों पर)
28 – ऋषभ पंत (बनाम श्रीलंका) बेंगलुरु 202229 – ऋषभ पंत (बनाम ऑस्ट्रेलिया) सिडनी 2025
30 – कपिल देव (बनाम पाकिस्तान) कराची 1982
31 – शार्दुल ठाकुर (बनाम इंग्लैंड) द ओवल 2021
31 – यशस्वी जायसवाल (बनाम बांग्लादेश) कानपुर 2024