ब्रैंडन मैकुलम ने यह भी कहा कि अभी भारतीय टीम से वह जुड़ ही रहे हैं। उनको लेकर मुझे कोई संदेह नहीं है। वह अपनी प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ करेंगे। हमें (इंग्लैंड) भी उनसे मुकाबला करने के लिए नया तरीका तलाश करना होगा, क्योंकि उनकी खेल शैली भी हमारी तरह है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ब्रैंडन मैकुलम और गौतम गंभीर साथ काम कर चुके हैं।
पिछले वर्ष जुलाई में गौतम गंभीर के कोचिंग का कार्यभार संभालने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। तब से भारत ने दस में से छह टेस्ट और श्रीलंका में एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियोंं के लचर प्रदर्शन की वजह से गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
इंग्लैंड से टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगा भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके लिए भारत और इंग्लैंड की टीम शनिवार को ही कोलकाता पहुंची चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।