न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। रोहित शर्मा ने आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए जहां अर्द्धशतकीय पारी खेली और शुभमन गिल ने उनका अच्छा साथ दिया। भारतीय टीम जीत की दिशा में अपने कदम बढ़ा रही थी कि 18.4वें ओवर में कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर की गेंद पर शुभमन गिल ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाया।
गिल के बल्ले से निकला शॉट इतना इतना तेज था, लेकिन वहां पर फील्डिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स ने उछल कर एक हाथ कैच लपक लिया। ग्लेन फिलिप्स के इस कैच के लपकने के बाद स्टेडियम में बैठे भारतीय प्रशंसकों के चेहरे मुरझा गए। दूसरी तरफ कीवी टीम के खिलाड़ी इस सफलता पर खुशी से झूम उठे।
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब ग्लेन फिलिप्स ने फील्डिंग में अपनी दक्षता साबित है। उन्होंने टूर्नामेंट में कई मौकों पर जबरदस्त कैच लपके हैं और मैच का रूख पलटा है। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का शानदार कैच लपका था। भारत के खिलाफ आखिरी ग्रुप चरण मैच में पॉइंट पर विराट कोहली का कैच पकड़ा था। कुल मिलकर टूर्नामेंट में ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग लाजवाब रही है। उन्होंने मैदान पर अपनी चुस्ती और फुर्ती से दिग्गजों को ही नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।