शाहीन ने 42वें ओवर में तीन वाइड गेंदें फेंकी
दरअसल, 41 ओवर में भारत का स्कोर 225/4 था। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 17 रन की दरकार थी। जबकि
विराट कोहली को अपना शतक पूरा करने के लिए 13 रन चाहिए थे। शाहीन अफरीदी 42वें ओवर लेकर आए और इस ओवर में उन्होंने तीन-तीन वाइड फेंकी, ताकि वह कोहली को शतक पूरा करने से रोक सकें, शाहीन की ये चाल भारतीय फैंस को काफी नागंवार गुजरी और उन्होंने मैदान में शाहीन और पाकिस्तान के लिए लूजर्स-लूजर्स के नारे लगाए।
अंतत: कोहली ने पूरा किया शतक
शाहीन के ओवर के बाद भारत को जीतने के लिए चार रन की दरकार थी तो कोहली को पांच रन की जरूरत थी। खुशदिल शाह 43वां ओवर लेकर आए और कोहली ने पहली ही गेंद पर सिंगल ले लिया। फिर दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने सिंगल लेकर विराट को स्ट्राइक दे दी। अब भारत को जीतने 2 तो कोहली को शतक के लिए 4 रन की दरकार थी। खुशदिल की तीसरी गेंद पर कोहली ने एक्स्ट्रा कवर में चौका लगाकर शतक पूरा करते हुए भारत को छह विकेट से जीत दिलाई। एक नजर मैच पर
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में महज 241 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सौद शकील ने 76 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 62 रन तो मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट चटकाए।
इसके बाद भारत ने विराट कोहली के नाबाद शतक की बदौलत 42.3 ओवर में 244 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। कोहली ने 111 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 101 रन तो श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने दो तो अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट लिया।