scriptपर्सनल रीजन का हवाला देते हुए यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी टीम! MCA को लेटर लिख कही ये बात | India batter Yashasvi Jaiswal has decided to leave Mumbai and join Goa ahead of the upcoming domestic season | Patrika News
क्रिकेट

पर्सनल रीजन का हवाला देते हुए यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी टीम! MCA को लेटर लिख कही ये बात

Yashasvi Jaiswal: युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल मुंबई छोड़ आगामी घरेलू सत्र में गोवा के लिए खेलने को तैयार हैं।

भारतApr 02, 2025 / 08:33 pm

satyabrat tripathi

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन चल रहा है। इसी बीच युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने हैरानी भरा फैसला करते हुए अपनी स्टेट टीम बदलने का निर्णय किया है। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले 23 वर्षीय क्रिकेटर ने अब आगामी सीजन से गोवा की ओर खेलने का निर्णय लिया है। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल लिख एनओसी मांगी है।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि उन्हें मंगलवार को यशस्वी से एक ईमेल मिला है, जिसमें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) का अनुरोध किया गया है। उन्होंने अपने ईमेल में वह व्यक्तिगत कारणों से गोवा से जुड़ने का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें

27 करोड़ के ऋषभ पंत से ना बने 27 रन और ना ही अबतक खेलीं 27 गेंद, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा मज़ाक

उधर, गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के अधिकारियों की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। GCA सचिव शंबा नाइक देसाई ने बताया है कि हमने जायसवाल से बात की है। वह आने वाले सत्र में गोवा के लिए खेलेंगे। कागजी कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन हम अगले सत्र के लिए उन्हें टीम में शामिल करने पर सहमत हो गए हैं।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल जिक्र करते हुए कहा है कि उनका अनुभव टीम के लिए काफी मददगार होगा। हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह कप्तान होंगे या नहीं। अभी इसमें समय है। एक बार जब वह हस्ताक्षर कर देंगे तो आंतरिक रूप से हम चर्चा करेंगे और इस संबंध में निर्णय लेंगे। वैसे यशस्वी जायसवाल इकलौते क्रिकेटर नहीं है। इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी मुंबई छोड़ गोवा से खेल रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / पर्सनल रीजन का हवाला देते हुए यशस्वी जायसवाल ने छोड़ी टीम! MCA को लेटर लिख कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो