रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि उन्हें मंगलवार को यशस्वी से एक ईमेल मिला है, जिसमें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) का अनुरोध किया गया है। उन्होंने अपने ईमेल में वह व्यक्तिगत कारणों से गोवा से जुड़ने का जिक्र किया है।
उधर, गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के अधिकारियों की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। GCA सचिव शंबा नाइक देसाई ने बताया है कि हमने जायसवाल से बात की है। वह आने वाले सत्र में गोवा के लिए खेलेंगे। कागजी कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन हम अगले सत्र के लिए उन्हें टीम में शामिल करने पर सहमत हो गए हैं।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल जिक्र करते हुए कहा है कि उनका अनुभव टीम के लिए काफी मददगार होगा। हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह कप्तान होंगे या नहीं। अभी इसमें समय है। एक बार जब वह हस्ताक्षर कर देंगे तो आंतरिक रूप से हम चर्चा करेंगे और इस संबंध में निर्णय लेंगे। वैसे यशस्वी जायसवाल इकलौते क्रिकेटर नहीं है। इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी मुंबई छोड़ गोवा से खेल रहे हैं।