रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर आग उगलता है। अगर वह टिक गए तो मैच को एकतरफा करके भारत को आसान जीत दिला सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है। उन्होंने आईसीसी के इस इवेंट में अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 53.44 के औसत से 481 कूटे हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.50 का रहा है। इस टूर्नामेंट में वह एक शतक और चार अर्धशतक ठोक चुके हैं। विराट कोहली
भले ही पिछले कुछ समय से भारत की रन मशीन विराट कोहली का बल्ला खामोश है, लेकिन
चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला खूब गरजता है। आईसीसी के इस इवेंट में विराट कोहली ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं। जिनकी 12 पारियों में उन्होंने 88.19 के औसत और 92.32 के स्ट्राइक रेट से कुल 529 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट 5 अर्द्धशतक जड़े हैं।
शुभमन गिल
आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज शुभमन गिल पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। गिल अभी तक कुल 50 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 60.16 के शानदार औसत और 101.94 के स्ट्राइक रेट से कुल 2587 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और 15 अर्धशतक आए हैं। मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने 12 साल पहले भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, लेकिन अब जाकर पहली बार उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिला है। उम्मीद है कि वर्ल्ड कप 2023 की तरह ही वह इस आईसीसी इवेंट में कमाल दिखा पाएंगे। शमी 103 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 197 विकेट ले चुके हैं। तीन विकेट लेते ही वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
तनजीद हसन
युवा खिलाड़ी तनजीद हसन ने हाल ही में दुबई खेले गए बीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर में वह अहम खिलाड़ी हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक बांग्लादेश के लिए कुल 20 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें 20.65 के औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं।
नाहिद राणा
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाहिद राणा को ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट हासिल किया है। वह बांग्लादेश के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने अभी तक तीन वनडे इंटरनेशनल में 31.5 के औसत से चार विकेट लिए हैं। खास बात ये है कि उनका इकॉनमी इस दौरान महज 4.72 का रहा है। मेहदी हसन मिराज
भारत अगर पिछले 5 मैचों में से तीन बांग्लादेश के खिलाफ हारा है तो इसके पीछे की वजह मेहदी हसन मिराज हैं। मेहदी हसन मिराज ने भारत के खिलाफ 2022 में 8वें नंबर पर उतरकर शतक जड़ा था। इसके साथ ही वह टीम को शानदार स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। बांग्लादेश जब भी मुश्किल में फंसती है तो मिराज खड़े हो जाते हैं।
मेहमुदुल्लाह
महमूदुल्लाह जैसे अनुभवी खिलाड़ी बांग्लादेश की टीम को मजबूती देते हैं। ये शानदार ऑलराउंडर अपने दम पर मैच बदलने का दमखम रखता है। बांग्लादेश के लिए वनडे इंटरनेशनल में वह 5 हजार से ज्यादा रन और 82 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम को उनसे सावधान रहना होगा।