इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाकर ढेर हो गई। गिल ने सबसे ज्यादा 102 गेंद पर 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 112 रनों बनाए। उनके लावा श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए। कोहली ने 55 गेंद पर 52 रन और अय्यर ने 64 गेंद पर 78 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल राशिद ने 10 ओवर में 64 रन देकर चार विकेट झटके।
इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही दूसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। मार्क वुड ने विकेट के पीछे फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराकर रोहित को आउट किया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले रोहित दो गेंदों पर एक रन बना सके। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन तभी 122 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। विराट कोहली 52 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर साल्ट को कैच दे बैठे। रशीद ने उन्हें वनडे में पांचवीं बार आउट किया। कोहली ने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद गिल ने अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इसी बीच उन्होंने 95 गेंद पर अपना 7वां वनडे शतक पूरा किया। आदिल राशिद ने गिल को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। गिल के आउट होने के साथ ही उनके और श्रेयस अय्यर के बीच 104 रनों की साझेदारी का अंत हो गया है।
भारत को चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। उन्हें भी आदिल रशीद ने फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया। वह 64 गेंदों में 78 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में छठा झटका लगा है। अक्षर पटेल 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर टॉम बेंटन को कैच दे बैठे।
भारतीय टीम को 7वां झटका केएल राहुल के रूप में लगा। केएल अर्धशतक लगाने से चूक गए और 29 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। साकिब महमूद ने उन्हें LBW किया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 353 के स्कोर पर लगातार दो विकेट खोये। हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर कुछ खास नहीं कर पाये और पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए राशिद के अलावा मार्क वुड ने दो, साकिब महमूद, गस एटकिंसन और जो रूट ने एक – एक विकेट लिए।