scriptऋषभ पंत या केएल राहुल कौन करेगा चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग, कोच गौतम गंभीर ने कंफर्म किया नाम | kl rahul or rishabh pant who is India's wicketkeeper for champions trophy 2025 gautam gambhir confirms name | Patrika News
क्रिकेट

ऋषभ पंत या केएल राहुल कौन करेगा चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग, कोच गौतम गंभीर ने कंफर्म किया नाम

Who is India’s Wicketkeeper for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से बांग्‍लादेश के खिलाफ करेगी। इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने कंफर्म किया है कि टूर्नामेंट में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल या ऋषभ पंत किसे टूर्नामेंट में प्राथमिकता दी जाएगी?

भारतFeb 13, 2025 / 11:14 am

lokesh verma

Who is India's Wicketkeeper for Champions Trophy 2025
Who is India’s Wicketkeeper for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। हाईब्रिड मॉडल पर खेले जा रहे इस मेगा इवेंट में हिस्‍सा लेने लिए भारतीय टीम के 15 फरवरी को दुबई पहुंचने की संभावना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर पहली पसंद होंगे। उन्होंने पुष्टि की कि कर्नाटक का ये विकेटकीपर-बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेगा, जबकि ऋषभ पंत को बेंच पर बैठना होगा। केएल राहुल ने ही भारत बनाम इंग्‍लैंड वनडे सीरीज में टीम के लिए विकेटकीपिंग की और महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में की पुष्टि

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत से पहले केएल राहुल को सौंपी जाएगी। उन्होंने पंत के बेंच पर बैठने के सवाल पर कहा कि दोनों खिलाड़ियों में बेहतरीन गुण हैं, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत अभी भी टीम से बाहर रहेंगे। हालांकि उन्‍हें किसी भी मौके के लिए तैयार रहना चाहिए।

‘केएल हमारे लिए नंबर-1 विकेटकीपर’

गंभीर ने कहा कि फिलहाल केएल हमारे लिए नंबर-1 विकेटकीपर है और उन्‍होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आपके पास इस टीम में दो विकेटकीपर होते हैं तो आप दोनों विकेटकीपरों को उस तरह की गुणवत्ता के साथ नहीं खिला सकते हैं। उम्मीद है कि जब भी उन्‍हें मौका मिलेगा, वह इसके लिए तैयार रहेंगे। फिलहाल मैं यही कह सकता हूं। अभी केएल ही शुरुआत करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, एक के बाद एक टूटे ये 10 बड़े कीर्तिमान

वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में भी केएल राहुल ने की थी विकेटकीपिंग

बता दें कि केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए कोई अजनबी नहीं हैं। उन्होंने पंत की अनुपस्थिति में 2023 वनडे विश्व कप के दौरान भारत के लिए ऐसा किया था। दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना के बाद से बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को एक साल से अधिक समय तक बाहर बैठना पड़ा। पंत बाएं हाथ के होने के कारण भारत को संतुलन प्रदान करते हैं, लेकिन उन्हें राहुल के ऊपर नहीं चुना जा सकता है। खासकर तब जब राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ नंबर पांच बल्लेबाज हैं। 

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत या केएल राहुल कौन करेगा चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग, कोच गौतम गंभीर ने कंफर्म किया नाम

ट्रेंडिंग वीडियो