प्रेस कॉन्फ्रेंस में की पुष्टि
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि
चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत से पहले केएल राहुल को सौंपी जाएगी। उन्होंने पंत के बेंच पर बैठने के सवाल पर कहा कि दोनों खिलाड़ियों में बेहतरीन गुण हैं, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत अभी भी टीम से बाहर रहेंगे। हालांकि उन्हें किसी भी मौके के लिए तैयार रहना चाहिए।
‘केएल हमारे लिए नंबर-1 विकेटकीपर’
गंभीर ने कहा कि फिलहाल केएल हमारे लिए नंबर-1 विकेटकीपर है और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आपके पास इस टीम में दो विकेटकीपर होते हैं तो आप दोनों विकेटकीपरों को उस तरह की गुणवत्ता के साथ नहीं खिला सकते हैं। उम्मीद है कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह इसके लिए तैयार रहेंगे। फिलहाल मैं यही कह सकता हूं। अभी केएल ही शुरुआत करने जा रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी केएल राहुल ने की थी विकेटकीपिंग
बता दें कि केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए कोई अजनबी नहीं हैं। उन्होंने पंत की अनुपस्थिति में 2023 वनडे विश्व कप के दौरान भारत के लिए ऐसा किया था। दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना के बाद से बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को एक साल से अधिक समय तक बाहर बैठना पड़ा। पंत बाएं हाथ के होने के कारण भारत को संतुलन प्रदान करते हैं, लेकिन उन्हें राहुल के ऊपर नहीं चुना जा सकता है। खासकर तब जब राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ नंबर पांच बल्लेबाज हैं।