scriptIND vs PAK: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज, मैच जीतकर बताया कैसे पाकिस्तान को उल्टा पड़ गया दांव | india vs pakistan match highlights rohit sharma on ind vs pak champions trophy match | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज, मैच जीतकर बताया कैसे पाकिस्तान को उल्टा पड़ गया दांव

IND vs PAK Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्‍तान पर भारतीय टीम की जीत के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए। उन्‍होंने खुलासा किया कि कैसे पाकिस्‍तान को इस मैच में उसका दांव उल्‍टा पड़ गया।

भारतFeb 24, 2025 / 09:01 am

lokesh verma

Rohit Sharma
India vs Pakistan Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्‍तान महामुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने महज 241 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद भारत ने महज 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाते हुए आसान जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका ये दांव उन्‍हें ही भारी पड़ गया। मैच के बाद खुद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने बताया कि कैसे पाकिस्‍तान को उसका ही दांव उल्‍टा पड़ गया।

हम जानते थे कि रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होता है- रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन देख गदगद हुए कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हमने शुरुआत की वह शानदार थी। उन्हें इस तरह के स्कोर पर रोकना गेंदबाजी इकाई का शानदार प्रयास था। हम जानते थे कि रोशनी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है, साथ ही धीमा भी हो जाता है। हम अपने बल्लेबाजी क्रम में मौजूद अनुभव का इस्तेमाल करके रन बनाना चाहते थे। इसका श्रेय मध्यक्रम में अक्षर, कुलदीप और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को जाता है। उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बहुत खेला है और वे समझते हैं कि उनसे क्या अपेक्षा है। 

हमारी गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया

रोहित ने रिजवान और शकील की 100 से अधिक रन की पार्टनरशिप को लेकर कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी साझेदारी की। वहीं, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम मैच को अपने हाथ से जाने न दें। हमारे तीनों स्पिनरों के अनुभव ने मैच को आगे बढ़ाया। साथ ही हार्दिक, हर्षित और शमी ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे भी न भूलें। हमारी गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया और उस पिच पर वही किया जिसकी जरूरत थी।
यह भी पढ़ें

36 साल की उम्र में यह वाकई… 51वां शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने कही दिल की बात

विराट को लेकर कही ये बात

वहीं, रोहित ने विराट कोहली की बल्‍लेबाजी को लेकर कहा कि उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। वह टीम के लिए खेलना चाहते हैं, वह वही करना चाहते हैं, जो सबसे अच्छा है। उन्होंने जो आज किया, वह इसी के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमने उनके साथ ऐसा होते देखा है। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग उनके प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। उनके लिए मैदान पर उतरना, मैच को खत्म करना अच्छा रहा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज, मैच जीतकर बताया कैसे पाकिस्तान को उल्टा पड़ गया दांव

ट्रेंडिंग वीडियो