scriptINDW vs WIW: हरलीन देओल का पहला शतक, वनडे में भारत ने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की | INDW vs WIW 2nd ODI: India women registers joint-highest total in WODIs | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs WIW: हरलीन देओल का पहला शतक, वनडे में भारत ने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की

INDW vs WIW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 359 रन का लक्ष्य दिया है।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 07:24 pm

satyabrat tripathi

IND Women vs WI Women

INDW vs WIW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 359 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने मंगलवार को वेस्टइंटडीज से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। भारतीय महिला महिला टीम ने दूसरी बार वनडे क्रिकेट में 358 रन बनाए हैं। इससे पहले भारत ने 2017 में ऑयरलैंड के खिलाफ भी 358 रन ही बनाए थे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना 53 रन बनाकर रनआउट हुई। स्मृति मंधाना का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह लगातार 5वां अर्द्धशतक है। इसके बाद प्रतिका रावल ने हरलीन देओल के साथ 62 रन की साझेदारी की। प्रतिका 76 रन बनाकर आउट हुई। यह प्रतिका के वनडे करियर की पहला अर्द्धशतक है।
प्रतिका के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली। हालाकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सकीं। हरमनप्रीत कौर 18 गेंद में 22 रन ही बना सकीं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने हरलीन देओल के साथ 116 रन की साझेदारी की। हरलीन ने वनडे करियर की पहला शतक लगाया। वह 115 रन बनाकर आउट हुईं।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 Full Schedule: आ गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक शेड्यूल, यहां होगा भारत-पाक का मुकाबला

जेमिमा रोड्रिग्स 36 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत के स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की ओरसे डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर और जायदा जेम्स और कियाना जोसेफ ने 1-1 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs WIW: हरलीन देओल का पहला शतक, वनडे में भारत ने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की

ट्रेंडिंग वीडियो