scriptDC vs SRH: स्टार्क की आंधी के बाद डुप्लेसी ने खेली तूफानी पारी, दिल्ली अब तक अजेय, हैदराबाद हारी लगातार दूसरा मैच | ipl 2025 dc vs srh highlights mitchell starc faf du plessis delhi capitals beat sunrisers hyderabad | Patrika News
क्रिकेट

DC vs SRH: स्टार्क की आंधी के बाद डुप्लेसी ने खेली तूफानी पारी, दिल्ली अब तक अजेय, हैदराबाद हारी लगातार दूसरा मैच

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 163 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली ने 164 के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतMar 30, 2025 / 07:20 pm

Vivek Kumar Singh

IPL DC vs SRH
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है तो हैदराबाद की लगातार दूसरी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.4 ओवर में सिर्फ 163 रन बनाकर ढेर हो गई। 164 रन के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसी की तूफानी पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

दूसरे स्थान पर दिल्ली

दिल्ली इस जीत के बाद चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। गेंदबाजों द्वारा हैदराबाद को 163 रन पर समेटने के बाद 9.1 ओवर में 81 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की। हैदराबाद को पॉवरप्ले में दो कैच टपकाने का भी नुकसान उठाना पड़ा। डुप्लेसी ने 27 गेंदों पर 50रन की मैच विजयी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। जैक फ्रेजर मैकगर्क ने भी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करते हुए 32 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। केएल राहुल मात्र पांच गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। दिल्ली के तीनों विकेट अपना पदार्पण मैच खेल रहे युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने चार ओवर में 42 रन देकर लिए।
लेकिन अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए अविजित 51 रन जोड़कर दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। पोरेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टब्स ने 14 गेंदों पर नाबाद 21 रन में तीन चौके मारे। पोरेल ने वियान मुल्डर की गेंद पर विजयी छक्का मारा। इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा रन चुराने की गलतफहमी में मात्र एक रन बनाकर रन आउट हो गए। हैदराबाद ने इसके बाद 37 रन तक जाते-जाते अपने चार विकेट गंवा दिए। स्टार्क ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हैड को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ट्रेविस ने 12 गेंदों पर 22 रन में चार चौके लगाए।
हैदराबाद को इस नाजुक स्थिति से अनिकेत सिंह ने हेनरिक क्लासेन के साथ बेहतरीन साझेदारी कर संभाला। हालांकि जब अनिकेत छह के निजी स्कोर पर थे, तब उनका कैच टपकाया गया था। लेकिन उसके बाद अनिकेत ने 41 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ हैड और क्लासेन ही दहाई अंकों तक पहुंच पाए। क्लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। अनिकेत और क्लासेन इसके बाद स्कोर को 114 रन तक ले गए। दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई।

स्टार्क ने बरपाया कहर

इस साझेदारी के टूटने के बाद हैदराबाद अपने विकेट गंवाता चला गया और उसकी पारी 19वें ओवर में सिमट गयी। स्टार्क ने अपना पंजा खोला। इसी के साथ पर्पल कैप अब उनके पास आ गई है। टी20 में यह मिचेल स्टार्क का पहला पंजा है। दिल्ली के खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन कैच लपके जिससे हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई।अंत में हैदराबाद का 163 रन का स्कोर दिल्ली को रोकने के लिए काफी नहीं था।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs SRH: स्टार्क की आंधी के बाद डुप्लेसी ने खेली तूफानी पारी, दिल्ली अब तक अजेय, हैदराबाद हारी लगातार दूसरा मैच

ट्रेंडिंग वीडियो