शशांक को किया चलता
दरअसल, पंजाब किंग्स को 16 गेंदों में 11 रन की दरकार थी। 17वां ओवर फेंक रहे रवींद्र जडेजा की दूसरी गेंद पर शशांक सिंह ने मिड-विकेट पर स्लॉग किया। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री के पार गिर जाएगी। लेकिन साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से पहले तेज़ी से दौड़ लगाई। फिर हवा में उछलते हुए गेंद को पकड़कर हवा में उछाल दिया। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने कैच को पूरा किया। फैंस को काफी पसंद आ रहा कैच
ब्रेविस के इस कैच के वीडियो को
आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट किया है। क्रिकेट फैंस इस कैच को काफी पसंद कर रहे हैं। अब करीब एक लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
धोनी भी हुए ब्रेविस के मुरीद
बता दें कि ब्रेविस ने जहां शानदार फिल्डिंग की है तो वहीं बल्ले से भी सैम करन के साथ 78 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की है। ब्रेविस ने इस मैच में मध्यक्रम में उतरते हुए 26 गेंदों पर 32 रन बनाए। मैच के बाद सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने भी ब्रेविस की तारीफ की। धोनी ने कहा कि वह मध्य क्रम में गति प्रदान करते हैं। वह एक बहुत अच्छे क्षेत्ररक्षक भी हैं, उनके पास ताकत है और वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकते हैं। वह अच्छी ऊर्जा लेकर आते हैं। जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उससे मैं खुश हूं।