scriptजातिगत जनगणना पर RSS का बड़ा बयान, कहा- इसका इस्तेमाल पॉलिटिकल टूल की तरह न हो | RSS big statement on caste census said it should not be used as political tool | Patrika News
राष्ट्रीय

जातिगत जनगणना पर RSS का बड़ा बयान, कहा- इसका इस्तेमाल पॉलिटिकल टूल की तरह न हो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने जातिगत जनगणना को लेकर एक सधा हुआ रुख अपनाते हुए कहा है कि इसे “राजनीतिक हथियार” के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार, संघ ने केंद्र सरकार के दशकीय जनगणना के साथ जाति-आधारित गणना करने के फैसले पर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, […]

भारतMay 01, 2025 / 07:41 am

Anish Shekhar

RSS Mohan Bhagwat on BJP
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने जातिगत जनगणना को लेकर एक सधा हुआ रुख अपनाते हुए कहा है कि इसे “राजनीतिक हथियार” के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार, संघ ने केंद्र सरकार के दशकीय जनगणना के साथ जाति-आधारित गणना करने के फैसले पर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस मुद्दे पर अपनी सतर्कता और संवेदनशीलता जाहिर की है।
ऐतिहासिक रूप से, RSS जाति के आधार पर विभाजन और भेदभाव का विरोध करता रहा है। हालांकि, संगठन का मानना है कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कोटा में उप-वर्गीकरण या क्रीमी लेयर जैसी व्यवस्थाओं को लागू करने से पहले सभी हितधारकों के साथ “परामर्श और सहमति” बनाना जरूरी है। केंद्र सरकार का यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात के एक दिन बाद आया, जो इस मुद्दे पर संघ की सहमति की ओर इशारा करता है।

जाति संबंधी मुद्दे राष्ट्रीय एकता के लिए महत्वपूर्ण

RSS अपनी ‘सामाजिक समरसता’ मुहिम के तहत हिंदू समाज को एकजुट करने की दिशा में काम करता रहा है। संगठन का कहना है कि जातिगत गणना को राजनीतिक एजेंडे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। पिछले साल सितंबर में केरल के पलक्कड़ में मीडिया को संबोधित करते हुए RSS के मुख्य प्रवक्ता सुनील अंबेकर ने कहा था कि जाति संबंधी मुद्दे संवेदनशील हैं और राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “इसे बहुत संवेदनशीलता के साथ संभाला जाना चाहिए, न कि चुनावी या राजनीतिक आधार पर।”
यह भी पढ़ें

जाति जनगणना पर राहुल गांधी का सरकार को पूरा सपोर्ट, केंद्र के सामने रखी ये 4 मांग

जातिगत जनगणना की मांग पर अंबेकर ने तब स्पष्ट किया था कि RSS को जाति डेटा संग्रह पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते यह उन समुदायों और जातियों के कल्याण के लिए हो, जो पिछड़े हैं और जिन्हें विशेष ध्यान की जरूरत है। उन्होंने कहा, “यह डेटा पहले भी एकत्र किया जाता रहा है… लेकिन इसका उपयोग केवल उन समुदायों के कल्याण के लिए होना चाहिए, न कि चुनावी राजनीति के लिए हथियार के रूप में।”

RSS का भी समर्थन

RSS के इस बयान को अब एक महत्वपूर्ण समर्थन के रूप में देखा जा रहा है, जिसने नरेंद्र मोदी सरकार को अपने वैचारिक आधार से किसी बड़े विरोध का सामना किए बिना इस दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता साफ किया। बिहार में जमीनी स्तर पर लागू जातिगत जनगणना और RSS के राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन के साथ, यह प्रक्रिया अब भारत की सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक नीतियों के साथ-साथ चुनावी विमर्श को नए सिरे से परिभाषित करने की ओर अग्रसर है।
भारत, जो अभी भी सामाजिक न्याय, प्रतिनिधित्व और आर्थिक समानता की चुनौतियों से जूझ रहा है, के लिए यह जनगणना एक ऐसी ठोस आंकड़ों की नींव प्रदान कर सकती है, जिसकी कमी नीति-निर्माताओं, कल्याण योजनाकारों और राजनीतिक नेताओं को लंबे समय से खल रही थी। जैसे-जैसे सरकार इस विशाल डेटा संग्रह की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है, एक बात स्पष्ट है: जाति की राजनीति अब केवल कथाओं पर नहीं, बल्कि आंकड़ों पर आधारित एक नए दौर में प्रवेश कर रही है।
यह कदम न केवल सामाजिक समरसता और समावेशी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि जातिगत गणना का उपयोग समाज के हित में हो, न कि विभाजनकारी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए। RSS का यह रुख इस प्रक्रिया को एक रचनात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, बशर्ते इसे संवेदनशीलता और सर्वसम्मति के साथ लागू किया जाए।

Hindi News / National News / जातिगत जनगणना पर RSS का बड़ा बयान, कहा- इसका इस्तेमाल पॉलिटिकल टूल की तरह न हो

ट्रेंडिंग वीडियो