मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। लाल मिट्टी से बनी यहां की पिच पर समान उछाल मिलता है, जिसके चलते गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। बल्लेबाजों के लिए यहां बड़े शॉट खेलना आसान होता है। इसी वजह से यहां ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिलते हैं। इस विकेट पर स्पिनरों के लिए कुछ खास नहीं है। हालांकि लगातार अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी से उन्हें सफलता मिल सकती है। वहीं, तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मूवमेंट मिल सकता है।
टॉस की भूमिका अहम
वानखेड़े में खेले गए पिछले कुछ मैच में ओस देखने को मिली है। ऐसे में यहां टॉस का रोल भी महत्वपूर्ण होगा। पिछले आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतर कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करते हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाते हुए आसानी से रन चेज कर सकें। दिल्ली कैपिटल्स टीम
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, दुशमंथा चमीरा, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, मनवंत कुमार एल।
मुंबई इंडियंस टीम
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, राज बावा, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स।