वीरेंद्र सहवाग और हार्दिक पंड्या (फोटो क्रेडिट-IANS)
IPL 2025 Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के दूसरे चरण में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली मुंबई इंडियंस क्वालीफायर में जगह बनाने से चूक गई। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। 185 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 19वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स को आखिरी 5 ओवर में 39 रन बनाने थे। उनके पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे घातक गेंदबाज थे, जो कई बार ऐसे कंडिशन से टीम को निकाल चुके हैं। हालांकि इस मैच में 9 गेंद पर पंजाब किंग्स ने जीत हासिल कर ली।
इस मुकाबले के बाद हार्दिक पंड्या ने भले ही अपने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार माना लेकिन भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि हार्दिक पंड्या से बॉलिंग चेज के दौरान गलती हुई, जिसकी वजह से वे मैच हारे और क्वालीफायर 1 खेलने से भी चूक गए। सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद कहा, “हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में बदलाव के दौरान काफी निराश किया। उन्हें जहां, जो बदलाव करने चाहिए थे, उन्होंने वो नहीं किया, जिसकी वजह से मुझे लगता है कि मुंबई बैकफुट पर चली गई।”
सहवाग ने कहा, “दीपक चाहर के पैर पर टेप लगाने के बाद उनसे दो ओवर और कराए, जहां चाहर ने 28 रन खर्च कर दिए। शायद यहीं से मैच पंजाब किंग्स की ओर चला गया। अगर उन्हें वो ओवर न देकर, बुमराह को देते या हार्दिक पंड्या डालते तो उस ओवर में जो 17 रन गए, वो नहीं जाते और अगले ओवर में बुमराह ने आउट किया, उसस प्रेसर बन जाता। कप्तान के तौर पर पंड्या ने मुझे बहुत निराश किया।”
बता दें कि इस हार की वजह से मुंबई इंडियंस को अब एलिमिनेटर खेलना होगा। अगर वो मैच जीत जाती तो उनका क्वालीफायर वन पक्का हो जाता। क्वालीफायर वन खेलने का मतलब है कि आप सिर्फ एक मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाते। एलिमिनेटर खेलने से आपको दो नुकसान हैं। पहले आपको फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच लगातार जीतने होंगे। दूसरा ये कि एक मैच हारते ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता है।