सूर्यकुमार यादव पहले से चौथे स्थान पर खिसके
बता दें कि रविवार से पहले ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव के पास थी, जो अब इस रेस में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं। अब आईपीएल 2025 के 60 मैच के बाद ऑरेंज कैप पर साई सुदर्शन का कब्जा है। इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने 12 मैचों की 12 पारियों में 56.09 के औसत और 157 के शानदार स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे पायदान पर जीटी के कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 60.10 के औसत और 155.70 के स्ट्राइक रेट से 601 रन बनाए हैं। वहीं, 13 मैचों की 13 पारियों में 43.58 के औसत और 158 के स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाने वाले यशस्वी तीसरे नंबर हैं। जबकि 11 मैचों की 11 पारियों में 63.13 के औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाने वाले विराट कोहली पांचवें पायदान पर हैं।
यशस्वी को छोड़ इन चारों के बीच होगी कड़ी टक्कर
ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं और उनकी टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब यशस्वी के पास सिर्फ एक मैच है। ऐसे उनका ऑरेंज कैप जीतना बेहद मुश्किल है। अब ये रेस साई सुदर्शन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच देखने को मिलेगी, क्योंकि जीटी और आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। जबकि एमआई प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है।