scriptIPL 2025 आधा खत्‍म, 10-10 अंक के साथ इन 4 टीमों ने ठोकी प्लेऑफ के लिए दावेदारी, जानें अन्‍य का हाल | ipl 2025 points table update after half way gt dc pbks lsg in top know playoffs scenario | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 आधा खत्‍म, 10-10 अंक के साथ इन 4 टीमों ने ठोकी प्लेऑफ के लिए दावेदारी, जानें अन्‍य का हाल

IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 का लीग चरण आधा खत्‍म हो चुका है। सभी टीम अपने आधे यानि 7-7 मैच खेल चुकी हैं, जिसके बाद चार टीम 10-10 अंकों के साथ प्‍लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे हैं। आइये जानते हैं सभी टीमों की फिलहाल क्‍या स्थिति है।

भारतApr 20, 2025 / 09:53 am

lokesh verma

IPL 2025 Points Table Update
IPL 2025 Points Table Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लीग चरण का आधा सफर शनिवार को खत्‍म हो गया। सभी दस टीमें अब तक कम से कम अपने आधे यानि 7-7 लीग मैच खेल चुकी हैं। हालांकि दो टीमों ने 8-8 मैच खेले हैं। लीग चरण में सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने हैं, जिसके बाद प्‍लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 में अब चार टीम 10-10 अंकों के साथ प्‍लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे हैं। टॉप पर गुजरात टाइटंस, दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स और चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है।

अगले तीन या चार मैच जीतते ही चार टीमों की राह होगी आसान 

बता दें कि टॉप-4 में रहने वाली चार टीम ही प्लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करेंगी। टॉप पर रहने वाली टीमें यदिल अपने बाकी बचे मैचों में से चार या तीन मैच भी जीतती हैं तो उनके प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी। हालांकि अभी आधा सफर शेष है। ऐसे में देखने वाली बात ये टॉप-4 से नीचे वाली कौन सी टीम कमबैक करने में सफल होती है।

आरसीबी पांचवें पायदान पर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 7 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है। छठे और सातवें पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस 6-6 अंकों के साथ काबिज हैं। जबकि राजस्थान 8 मैचों में 4 अंक के साथ आठवें तो सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स 4-4 अंकों के साथ 9वें और 10वें नंबर पर है। यहां से राजस्थान का सफर मुश्किल है, क्‍योंकि उसे बाकी के सभी 6 मैच जीतने होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 आधा खत्‍म, 10-10 अंक के साथ इन 4 टीमों ने ठोकी प्लेऑफ के लिए दावेदारी, जानें अन्‍य का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो