रात 9:29 बजे अचानक मैदान की फ्लडलाइट बंद कर दी गई। कुछ ही देर में खिलाड़ियों और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के निर्देश दिए गए। आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को स्वयं बाउंड्री लाइन पर दर्शकों को बाहर जाने का इशारा करते हुए देखा गया। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ खिलाड़ी पैड पहने हुए ही टीम होटल लौट गए।
पैड पहने हुए ही टीम होटल लौटे खिलाड़ी
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार एक खिलाड़ी के बताया, “हमें
पठानकोट में हुए हमलों की जानकारी दी गई। हमें तुरंत होटल वापस जाने को कहा गया। वहां कुछ अफरा-तफरी मच गई… दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पंजाब की टीम की बस में बैठे थे और पंजाब की टीम के खिलाड़ी भी उसी बस में बैठे थे। हम बाहर जाना चाहते थे, लेकिन वहां बहुत भीड़ थी। विदेशी खिलाड़ी चिंतित थे, उनमें से कई घर वापस लौटना चाहते हैं।”
BCCI और फ्रेंचाइज़ियों ने क्या कदम उठाए?
बीसीसीआई ने सभी टीमों को अपने-अपने विदेशी खिलाड़ियों को स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। फ्रेंचाइज़ियों ने खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वे देश लौटना चाहें, तो यात्रा की व्यवस्था की जाएगी। बीसीसीआई अन्य क्रिकेट बोर्ड्स को भी स्थिति की जानकारी देगा और उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।
जयपुर में बम धमकी से मची हलचल
धर्मशाला की घटना से पहले ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर भी चिंता बढ़ चुकी थी। पुलिस को ईमेल के जरिए स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। साउथ जयपुर डीसीपी बलराम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ईमेल के स्रोत की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि जयपुर में 16 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अंतिम लीग मुकाबला खेला जाना है।