बटलर का आरसीबी पर दबदबा जारी
जोस बटलर ने 39 गेंदों का सामना करते हुए पर 73 रन की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और चौके शामिल थे। 187.18 के स्ट्राइक रेट के साथ, जीटी बल्लेबाज ने टीम के लिए रन-चेज़ को बहुत आसान बना दिया। वह
आईपीएल में किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ़ 50+ औसत और 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों डिविलियर्स और गेल की सूची में शामिल हो गए हैं।
आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बने
बटलर अब आरसीबी के खिलाफ 50+ के औसत और 50+ के स्ट्राइक रेट से 500+ रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर सकें हैं। आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध 53.13 के औसत और 174.78 के स्ट्राइक रेट से 797 रन बनाए थे। वहीं, आरसीबी के लिए ही एबी डिविलियर्स ने डीसी के खिलाफ़ 57.5 के औसत और 161.06 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए। “मैंने बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया”
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि मैंने बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया, गेंदबाज शानदार थे। हालांकि, फील्डिंग बेहतर हो सकती थी। उन्होंने साल्ट का कैच छोड़ने को लेकर कहा कि मैं शर्मिंदा था, साल्टी एक खतरनाक बल्लेबाज है। नई गेंद के साथ शुरुआत में थोड़ी हरकत हुई। इसलिए शुरुआती दौर में खेलने के लिए हमारे सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय दिया जाना चाहिए।