चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 196 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी की इस जीत ने उन्हें आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया। इस मुकाबले में धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 16 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।
9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स जब 197 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत खराब रही और 8 रन पर दो विकेट गिर गए। विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 99 पर 7 बल्लेबाज आउट हो गए। इस मुश्किल परिस्थिति में एमएस धोनी संकटमोटन की भूमिका निभा सकते थे लेकिन वह तब तक बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। 7वां विकेट गिरा तब धोनी बल्लेबाजी करने आए। जिस तरह से उन्होंने आकर शॉट्स खेले, उससे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर वो थोड़ा पहले आते तो मैच का नतीजा बदल सकता था या हार का अंतर और कम हो सकता था।
धोनी के आने से पहले हार चुकी थी CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात दी थी लेकिन दूसरे मुकाबले में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गए, जिसने आज तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। चेपॉक में 17 साल के बाद बेंगलुरु से हारने पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी की बल्लेबाजी पर भी बात की। उन्होंने कहा, “धोनी आखिरी में आए और कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए लेकिन उससे पहले टीम हार मान चुकी थी।”