scriptIPL 2025 Points Table: मात्र कुछ ही मैचों में 10वें नंबर से टॉप पर पहुंचा मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर | IPL 2025 Updated Points Table after Mumbai Indians vs Rajasthan royals match Indian premier league | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: मात्र कुछ ही मैचों में 10वें नंबर से टॉप पर पहुंचा मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर

राजस्थान के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई ने 100 रनों से जीत दर्ज़ की। इसी के साथ उनके 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए। वहीं उनका नेट रन रेट भी +1.274 का हो गया और वह अंक तालिका के टॉप पर आ गई है।

भारतMay 02, 2025 / 07:40 am

Siddharth Rai

Mumbai Indians
IPL 2025 Updated Points Table after RR vs MI: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत खराब रही थी। टीम को पहले पांच मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा था और वह अंक तालिका के आखिर में थी। लेकिन इसके बाद मुंबई ने जोरदार वापसी की और एक के बाद एक लगातार छह मुक़ाबले जीतकर अंक तालिका के टॉप पर जगह बना ली है।

संबंधित खबरें

गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई ने 100 रनों से जीत दर्ज़ की। इसी के साथ उनके 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए। वहीं उनका नेट रन रेट भी +1.274 का हो गया और वह अंक तालिका के टॉप पर आ गई है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में आठवीं हार रही और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। राजस्थान से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह आउट हो गई थी।
अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी 14 अंक हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस का रनरेट बढ़िया है। ऐसे में वह दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स (PBKS) 13 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है। गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 12- 12 अंक हैं। लेकिन गुजरात का नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से वह चौथे स्थान पर है। उनका नेट रन रेट +0.748 है। वहीं दिल्ली का नेट रन रेट +0.362 है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
मुंबई इंडियंस1174014+1.274
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 1073014+0.521
पंजाब किंग्स 1063113+0.199
गुजरात टाइटंस963012+0.748
दिल्ली कैपिटल्स1064012+0.362
लखनऊ सुपर जायंट्स1055010-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स104519+0.080
राजस्थान रॉयल्स (E)113806-0.780
सनराइजर्स हैदराबाद93606-1.103
चेन्नई सुपर किंग्स (E)102804-1.211
प्लेऑफ की रेस में अभी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) भी हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का सफर भी लगभग खत्म है। सनराइजर्स की टीम एक भी मैच हारी तो उसके लिए सफर खत्म हो जाएगा जबकि केकेआर और लखनऊ के लिए सभी मैच करो या मरो के हो चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table: मात्र कुछ ही मैचों में 10वें नंबर से टॉप पर पहुंचा मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो