जोश हेजलवुड भी बाहर!
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने SEN से बातचीत में खुलासा करते हुए दावा किया कि कप्तान पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है। वहीं, जोश हेजलवुड भी इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को तीन खिलाड़ियों की तलाश है। उन्होंने कहा कि हेजलवुड की मेडिकल रिपोर्ट अगले कुछ दिन में आने वाली है, जिसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए थे हेजलवुड
बता दें कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया टीम में अहम भूमिका निभाते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें चुना गया था, लेकिन इंजरी के कारण वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे और ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट खेल रही है, जिसमें हेजलवुड शामिल नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।