scriptChampions Trophy 2025 को लेकर दिग्‍गजों की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल | Sourav Ganguly Ricky Ponting Wasim Akram Ravi Shastri Predictions for Champions Trophy 2025 Semifinalist | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 को लेकर दिग्‍गजों की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल

Champions Trophy 2025 Semifinalist: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा। इससे पहले क्रिकेट जगत के दिग्‍गज सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, वसीम अकरम और रवि शास्‍त्री ने फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्‍यवाणी की है।

भारतFeb 04, 2025 / 03:00 pm

lokesh verma

ICC Champions Trophy 2025
Predictions for Champions Trophy 2025 Semifinalist: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दावे और भविष्‍यवाणियों का दौर तेज हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में सिर्फ दो हफ्ते से भी कम समय शेष है। इससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा, वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इससे पहले क्रिकेट जगत के दिग्‍गज सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, वसीम अकरम और रवि शास्‍त्री ने फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्‍यवाणी की है। आइये आपको भी बताते हैं किसने क्‍या दावा किया है। 

संबंधित खबरें

पोंटिंग और शास्‍त्री बोले- भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल पहुंचने की भविष्‍यवाणी की है। आईसीसी के लेटेस्‍ट रिव्‍यू एपिसोड में पोंटिंग ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रवि शास्‍त्री ने भी भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेले जाने पर अपनी सहमति जताई है।

पाकिस्तान सेमाफाइनल तक जाए- वसीम अकरम

मेजबान पाकिस्‍तान के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के एक सवाल पर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा कि वह चाहेंगे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रहे, लेकिन यह पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा। उन्‍होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होगा। जहां तक मैंने देखा है, दुबई की पिच आसान नहीं होने वाली है। मुझे लगता है कि टीम में स्पिनर के होने से फर्क तो पड़ेगा। मेरी गट फीलिंग है कि पाकिस्तान सेमाफाइनल तक जाए।
यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव को अश्विन ने दी ये खास सलाह

गांगुली ने पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को नहीं दी जगह

वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने सौरव गांगुली ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी करते हुए शेष तीन टीमों में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को शामिल किया है। गांगुली ने सेमीफाइनलिस्ट की लिस्‍ट में पाकिस्‍तान के साथ न्‍यूजीलैंड को भी शामिल नहीं किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से दिग्‍गज की भविष्यवाणी एकदम सटीक बैठती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 को लेकर दिग्‍गजों की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो