केएल राहुल का नाम सबसे आगे
टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को 2022 में भारत के लिए तीन टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला। 33 वर्षीय राहुल के पास अनुभव भी है और उन्हें एक बेहरतीन इंसान भी माना जाता है। वह विवादों से दूर रहते हैं और टीम में साथी प्लेयर्स के बीच भी उनका बेहद सम्मान है। 33 वर्षीय केएल राहुल अब तक 58 टेस्ट में आठ शतकों मदद से 3257 रन बना चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत तीन टेस्ट खेला है, जिसमें से दो जीते और हारा है। कमजोरी- 2014 में टेस्ट पदार्पण करने के बावजूद राहुल अभी तक टेस्ट टीम में नियमित स्थान नहीं बना सके हैं। उनकी फॉर्म में निरंतरता का अभाव है और इस कारण वह कई बार टीम से बाहर भी हुए।
बुमराह के पास भी कप्तानी का अनुभव
जसप्रीत बुमराह वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज और भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ हैं। उनके पास भी कप्तानी का अनुभव है। वह लंबे अर्से तक टेस्ट टीम के उपकप्तान भी रहे हैं। उन्हें एक जुझारू खिलाड़ी माना जाता है। 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह अब तक 45 टेस्ट में 205 विकेट चटका चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने तीन टेस्ट खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और दो हारे हैं। कमजोरी- बुमराह की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी फिटनेस है। वह लंबे समय से पीठ के निचले हिस्से और टखने की चोट से पीडि़त रहे हैं। उनके लिए एक सीरीज में लगातार पांच टेस्ट खेलना मुश्किल है।
ऋषभ पंत और गिल हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई का एक धड़ा किसी युवा खिलाड़ी को टेस्ट कप्तानी सौपने के पक्ष में है। इसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत और बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या बीसीसीआई और चयन समिति केएल राहुल व जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को नजरअंदाज कर किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौपेंगे?