scriptभारतीय टेस्ट टीम के कप्‍तान की रेस में अब ये 2 खिलाड़ी सबसे आगे, सामने आई रिपोर्ट | KL Rahul and Jaspreet Bumrah are leading the race for the captaincy of the Indian Test team | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय टेस्ट टीम के कप्‍तान की रेस में अब ये 2 खिलाड़ी सबसे आगे, सामने आई रिपोर्ट

New Test Captain of India: भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। चयनकर्ताओं को इससे पहले टीम की घोषणा करनी है। रोहित शर्मा के संन्‍यास के नया कप्‍तान कौन होगा? एक रिपोर्ट में केएल राहुल और बुमराह को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है।

भारतMay 10, 2025 / 08:09 am

lokesh verma

IND vs AUS
New Test Captain of India: रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सवाल यह है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की बागडोर किसके हाथ में होगी। एक रिपोर्ट के तहत, बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान बनने की होड़ में सबसे आगे हैं। दरअसल, भारतीय टीम को 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस दौरे से पहले बीसीसीआई और चयन समिति को नए कप्तान का चयन करना है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ये जिम्मेदारी किसको दी जाए?

संबंधित खबरें

केएल राहुल का नाम सबसे आगे

टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को 2022 में भारत के लिए तीन टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला। 33 वर्षीय राहुल के पास अनुभव भी है और उन्हें एक बेहरतीन इंसान भी माना जाता है। वह विवादों से दूर रहते हैं और टीम में साथी प्‍लेयर्स के बीच भी उनका बेहद सम्मान है।  33 वर्षीय केएल राहुल अब तक 58 टेस्ट में आठ शतकों मदद से 3257 रन बना चुके हैं। उनकी कप्‍तानी में भारत तीन टेस्‍ट खेला है, जिसमें से दो जीते और हारा है। 
कमजोरी- 2014 में टेस्ट पदार्पण करने के बावजूद राहुल अभी तक टेस्ट टीम में नियमित स्थान नहीं बना सके हैं। उनकी फॉर्म में निरंतरता का अभाव है और इस कारण वह कई बार टीम से बाहर भी हुए।

बुमराह के पास भी कप्‍तानी का अनुभव

जसप्रीत बुमराह वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज और भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ हैं। उनके पास भी कप्तानी का अनुभव है। वह लंबे अर्से तक टेस्ट टीम के उपकप्तान भी रहे हैं। उन्हें एक जुझारू खिलाड़ी माना जाता है।  31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह अब तक 45 टेस्ट में 205 विकेट चटका चुके हैं। उनकी कप्‍तानी में भारत ने तीन टेस्‍ट खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और दो हारे हैं। 
कमजोरी- बुमराह की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी फिटनेस है। वह लंबे समय से पीठ के निचले हिस्से और टखने की चोट से पीडि़त रहे हैं। उनके लिए एक सीरीज में लगातार पांच टेस्ट खेलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें

पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी धर्मशाला से इस तरह पहुंचे दिल्ली, सामने आया ये वीडियो

ऋषभ पंत और गिल हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई का एक धड़ा किसी युवा खिलाड़ी को टेस्ट कप्तानी सौपने के पक्ष में है। इसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत और बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या बीसीसीआई और चयन समिति केएल राहुल व जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्‍लेयर्स को नजरअंदाज कर किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौपेंगे?

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय टेस्ट टीम के कप्‍तान की रेस में अब ये 2 खिलाड़ी सबसे आगे, सामने आई रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो