अनुभवी पेसर मोहम्मद सिराज को जगह नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह पेस ऑलराउंडर हर्षित राणा को चुना गया है। वहीं, उनसे कहीं अधिक अनुभवी पेसर मोहम्मद सिराज को यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के साथ रिजर्व में डाल दिया गया है, जो टीम के साथ नहीं जाएंगे। तमाम लोगों का मानना है कि दुबई मैचों को देखते हुए सिराज का टीम में शामिल न कर सेलेक्टर्स ने गलती कर दी है, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ सकता है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। तेज गेंदबाज यहां नई गेंद से मूवमेंट हासिल करते हैं, जिससे स्विंग मिलती है। हालांकि, एक बार बल्लेबाज जम जाएं तो स्ट्रोक खेलना आसान हो जाता है। यहां 2009 के बाद से 58 वनडे खेले गए। इस दौरान तेज गेंदबाजों ने पांच से कम की इकॉनमी से 466 विकेट निकाले हैं। वहीं, स्पिनरों ने 4.2 की इकॉनमी से 334 विकेट चटकाए हैं। भारत को छोड़कर सभी टीमों में अधिक पेसर बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम है। दुबई में मैचों को देखते हुए भारत को छोड़कर इस ग्रुप में शामिल पाकिस्तान समेत सभी टीमों ने चार-चार तेज गेंदबाजों को चुना है। वहीं, भारतीय टीम में हर्षित राणा समेत तीन विशेषज्ञ पेसर्स को जगह दी गई है, जो इस प्रकार है-
बांग्लादेश- तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीद हसन। पाकिस्तान- हारिस राऊफ, मोम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी। न्यूजीलैंड- विलियम ओरोर्के, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, मैट हेनरी। भारत- मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।