बिश्नोई की फॉर्म सबसे बड़ी चिंता
एलएसजी इस सीजन पहली बार अपने घर में खेलने जा रही है। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे, जिन पर इस मैच में भी नजर बनी रहेंगी। वहीं रवि बिश्नोई भी अभी तक अधिक प्रभावी साबित नहीं हो पाए हैं। एलएसजी को अगर जीत दर्ज करनी है तो इनका चलना भी काफी अहम होगा। पीबीकेएस की बात करें तो नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पिछले मैच में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उनके पास ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस की भी सेवाएं रहेंगी। तो स्पिनर के तौर पर उनके पास युजवेंद्र चहल हैं, जो कभी भी मैच को पलटने का दमखम रखते हैं।
लखनऊ की पिच रिपोर्ट
लखनऊ में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी की पिचें हैं। यह देखना होगा कि मैच किस पिच पर होता है। अगर काली मिट्टी की पिच पर मैच होता है तो यहां पर गेंद को कम उछाल मिलता है और स्पिन भी कम देखने को मिलती है। वहीं दूसरी ओर लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा खासा बाउंस मिलता है और यहां पर टर्न भी देखने को मिलता है।
दोनों टीमों की संभावित 11
लखनऊ सुपर जायंट्स : एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी। पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। ये भी पढ़ें:
जिनके सामने कांपते हैं दुनिया भर के बॉलर, वो मिचेल स्टार्क के सामने हैं बेबस, ये रहे आंकड़े