पंत के साथ गंभीर बातचीत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने
आईपीएल 2025 में अभी तक खेले तीन मैच में से दो हारे हैं और वह अंक तालिका में छठे पायदान पर है। पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हारने के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को एक बार फिर कप्तान ऋषभ पंत के साथ गंभीरता से बातचीत करते देखा गया। इस दौरान गोयनका के चेहरे पर गुस्से के भाव थे, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
श्रेयस के साथ हंसते हुए की बात
संजीव गोयनका दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मुलाकात के दौरान हंसते हुए बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान वह खुशमिजाजी के साथ श्रेयस से बात कर रहे थे। ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
तीन मैचों में 27 करोड़ी पंत के महज 17 रन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था, लेकिन पंत उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंत खाता भी नहीं खोल सके थे तो दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। वहीं, अब पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए। इस तरह तीन मैचों में 27 करोड़ी पंत महज 17 रन ही बना पाए हैं।