scriptOMG! 62 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर इस खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड | Matthew Brownlee created a world record by debuting in international cricket at the age of 62 | Patrika News
क्रिकेट

OMG! 62 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर इस खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Matthew Brownlee Debut at 62 Years: मैथ्यू ब्राउनली ने 62 वर्ष की उम्र में फॉकलैंड आइसलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

भारतMar 17, 2025 / 12:25 pm

lokesh verma

Matthew Brownlee Debut at 62 Years
Matthew Brownlee Debut at 62 Years: अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अक्‍सर देखा जाता है कि 40 की उम्र से पहले अधिकतर खिलाड़ी संन्‍यास ले लेते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने अपने पोतों के खेलने की उम्र में इंटरनेशनल डेब्‍यू किया है। जी हां… ये बिल्‍कुल सही है, एक 62 साल के खिलाड़ी मैथ्‍यू ब्राउनली ने अपना अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहला मैच खेलते हुए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना डाला है। जिस उम्र में लोगों को चलने में भी परेशानी होती है, उस उम्र में मैथ्‍यू ने कमाल कर दिया है। सबसे दिलचस्‍प बात ये है कि ब्राउनली ने मैच में बल्‍लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी की है।

कौन हैं मैथ्‍यू ब्राउनली?

विजडन की एक रिपोर्ट की मानें तो 10 मार्च को कोस्टा रिका और फॉकलैंड आइसलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में फॉकलैंड आइसलैंड के लिए मैथ्यू ब्राउनली नामक खिलाड़ी ने 62 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। इसके साथ ही वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्‍होंने तुर्की के उस्मान गोकर का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मैथ्‍यू को पहले विकेट का इंतजार

बता दें कि दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर मैथ्यू ब्राउनली ने अब तक कुल तीन टी20 मुकाबले खेले हैं। इस मैचों में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ छह रन ही बना सके हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्‍होंने एक ओवर भी फेंका है। हालांकि उन्‍हें अभी अपने पहले विकेट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें

PSL छोड़ IPL चुनने पर बौखलाया पाकिस्‍तान, MI के खिलाड़ी को पीसीबी ने भेजा कानूनी नोटिस

59 की उम्र में उस्मान गोकर ने किया था डेब्यू

सबसे उम्रदराज इंटरनेशनल डेब्‍यू का रिकॉर्ड पहले तुर्की के उस्‍मान गोकर के नाम दर्ज था। गोकर ने 2019 में इलफोव काउंटी में खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 59 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया था। वहीं, सबसे उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर की बात करें तो ये रिकॉर्ड रुस्तमजी जमशेदजी के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने भारत के लिए 41 वर्ष की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / OMG! 62 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर इस खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो