आखिरी 2 ओवरों में जमकर रन लुटाने को लेकर जताई निराशा
फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा कि आज हम मैदान में बेहतरीन थे। खिलाड़ियों ने शानदार संघर्ष किया। जाहिर है कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। शायद इससे गेंदबाजों का काम थोड़ा आसान हो गया। लेकिन फिर भी हमारा बल्लेबाजी लाइन अप बहुत मजबूत है और मुझे लगता है कि हम बेहतरीन थे और फिर आखिरी 2 ओवरों में हमने इसे खो दिया। उन्होंने आखिरी 2 ओवरों में लगभग 50 रन बनाए, इससे 17-18 ओवरों में हमने जो कड़ी मेहनत की… वह गति खो गई।
‘शक्तिशाली टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरुरत’
उन्होंने कहा कि जब आप इस तरह की शक्तिशाली टीम के खिलाफ खेल रहे हों तो आपको हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत होती है और दुर्भाग्य से 17-18 ओवर तक हम ऐसे ही रहे और फिर आखिरी दो ओवरों में हम काफी औसत रहे। बल्ले से आपको ऐसी सतह पर अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है और हम बल्ले से बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ पाए। हालांकि समीर रिजवी ने बल्लेबाजी में कुछ संकेत दिए, उनमें कुछ प्रतिभा है। अक्षर और स्टार्क कमी खली
फाफ ने आगे कहा कि हमारे सीजन का काफी कुछ सारांश यह है कि पिछले 6 या 7 मैचों में हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी में ठंडे रहे हैं। आईपीएल में शीर्ष चार में नहीं रहना आप बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने अक्षर और स्टार्क कमी को लेकर कहा कि खासकर ऐसे विकेट पर अगर आप मिचेल सेंटनर के गेंदबाजी करने के तरीके को देखें तो अक्षर भी काफी हद तक ऐसे ही गेंदबाज हैं। सेंटनर ने चार ओवर में लगभग 10 रन दिए। स्टार्क भी एक शानदार गेंदबाज़ हैं।