लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में यहां परिस्थितियां काफी बदली हैं। इस स्टेडियम में काली और लाल मिट्टी की 9 पिच बनाई गई हैं, जिसके चलते कभी हाई तो कभी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। लाल मिट्टी के विकेट पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा उछाल और गति मिलती है। इसके चलते बल्लेबाजों के लिए मदद रहती है। वहीं, काली मिट्टी की पिचों पर गेंद फंसकर आती है और स्पिन गेंदबाजों के लिए टर्न भी अधिक रहता है।
टॉस की भूमिका रहेगी अहम
आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो यहां दूसरी पारी में ओस सबसे बड़ा फैक्टर रहा है। दूसरी पारी में गेंदबाजों को गेंद ग्रिप करने में मुश्किल होती है, जिसका फायदा बल्लेबाजों को मिलता है। ऐसे में यहां टॉस भी महत्वपूर्ण भूमिका में रहेगा। टॉस जीतने वाली टीम का कप्तान पहले यहां गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करेगा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, स्मरण रविचंद्रन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, जोश हेज़लवुड।