scriptIPL 2025: मुंबई-हैदराबाद मैच में बवाल…क्लासेन से हुआ बड़ा ‘ब्लंडर’, अंपायर ने पवेलियन से वापस बुलाया बल्लेबाज | MI vs SRH: Ryan Rickelton wicket controversy Heinrich Klaasen gloves in front of stumps no ball rule in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: मुंबई-हैदराबाद मैच में बवाल…क्लासेन से हुआ बड़ा ‘ब्लंडर’, अंपायर ने पवेलियन से वापस बुलाया बल्लेबाज

MI vs SRH: हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन से एक बड़ी चूक हो गई, जिसके चलते आउट हुए बल्लेबाज को अंपायर ने वापस बल्लेबाजी के लिए बुला लिया।

भारतApr 18, 2025 / 08:21 am

Siddharth Rai

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 33वां मैच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद के विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन से एक बड़ा ‘ब्लंडर’ हो गया, जिसके चलते अंपायर को आउट दिए गए बल्लेबाज़ को वापस बुलाना पड़ा।
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का 7वां ओवर स्पिन गेंदबाज़ जीशान अंसारी फेंक रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर मुंबई के बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन ने शॉट खेला, जो सीधे हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के हाथों में चला गया। अंपायर ने रिकेल्टन को कैच आउट करार दिया और वे पवेलियन की ओर लौटने लगे।
हालांकि, तभी फोर्थ अंपायर ने वीडियो रीप्ले में पाया कि जब गेंद बल्ले से टकराई, तब विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स स्टंप्स के आगे थे। नियम 27.3.1 के अनुसार, यदि विकेटकीपर स्टंप्स के सामने या सीध में गेंद को पकड़ता है, तो उसे नो-बॉल घोषित किया जाता है। भले ही गेंद क्लासेन के पास न आई हो, लेकिन उनके दस्ताने स्टंप्स से आगे थे, इसलिए इस गेंद को नो-बॉल करार दिया गया और रिकेल्टन को वापस बल्लेबाज़ी के लिए बुला लिया गया।
इस नियम के चलते रयान रिकेल्टन को जीवनदान मिला, हालांकि वे इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने कुल 10 रन और जोड़े और फिर हर्षल पटेल की गेंद पर ट्रैविस हेड के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने इस रोमांचक मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: मुंबई-हैदराबाद मैच में बवाल…क्लासेन से हुआ बड़ा ‘ब्लंडर’, अंपायर ने पवेलियन से वापस बुलाया बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो