scriptChampions Trophy 2025: न्यूजीलैंड की जीत से पूर्व चैम्पियन को बड़ा झटका, ये दो टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुई बाहर | New Zealand beat Bangladesh and knocked Out pakistan from Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड की जीत से पूर्व चैम्पियन को बड़ा झटका, ये दो टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुई बाहर

न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। साथ ही बांग्लादेश का सफर भी समाप्त हो गया है।

भारतFeb 24, 2025 / 10:32 pm

Siddharth Rai

Champions Trophy 2025 SemiFinal Scenario: युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र के शतक और पूर्व कप्तान टॉम लैथम के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। वह अपनी ही मेजबानी में सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

संबंधित खबरें

बांग्लादेश के 236 के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 15 के स्कोर पर दो विकेट गवां दिया। विल यंग (शून्य) और केन विलियमसन (पांच) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद डेवन कॉन्वे भी (30) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। रचिन रविंद्र और टॉम लेथम की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई।
39वें ओवर में रिशाद हुसैन ने रचिन रविंद्र को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (112) रनों की पारी खेली। 42वें ओवर में लेथम रनआउट हुये। लेथम ने 76 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए (55) रन बनाये। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। माइकल ब्रेसवेल (11) और ग्लेन फिप्लिस (21) रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से तसकीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की तंजिद हसन और कप्तान नजमुल शान्तो की सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए रन बनाने का प्रयास किया। नौवें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने तंजिद हसन (24) को आउटकर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद नियमित अंतराल पर बांग्लादेश के विकेट गिरते रहे। हालांकि इस दौरान नजमुल शान्तो एक छोर थामे खड़े रहे। 12वें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट मेहदी हसन मिराज (13) के रूप में गिरा।
इसके बाद ब्रेसवेल ने मो. तौहीद हृदोय (सात), मुशफिकुर रहीम (दो) और महमुदउल्लाह (चार) को जल्द ही आउटकर पवेलियन भेज दिया। 38वें ओवर में विलियम ओरूर्क ने नजमुल शान्तो को आउटकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। नजमुल शान्तो ने 110 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (77) रनों की पारी खेली। 44वें ओवर में मैट हेनरी ने रिशाद हुसैन (26) को आउटकर पवेलियन भेज दिया।
49वें ओवर की पहली गेंद पर लेथम ने जाकेर अली को रनआउट कर बांग्लादेश के चुनौतीपूर्ण स्कोर की उम्मीदों को झटका दिया। जाकेर अली ने 55 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (45) रनों की पारी खेली। तसकीन अहमद (10) नौवें विकेट के रूप में आउट हुये। बांग्लादेश ने नौ विकेट पर 236 रन का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट, विलियम ओरूर्क ने दो विकेट लिये। मैट हेनरी और तसकीन अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड की जीत से पूर्व चैम्पियन को बड़ा झटका, ये दो टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुई बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो