जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 10 छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश हो गए, इनमें से 7 छात्र-छात्राओं को महेश नगर के सोमानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया है कि दो छात्रों की हालत गंभीर है, उन्हें ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इस अस्पताल में कुल 7 छात्र- छात्राएं आए हैं। वहीं 2 अन्य छात्रों को सीके बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य स्टूडेंट का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। चिकित्सक के अनुसार बेहोशी का कारण अननोन गैस जैसी गंध बताया जा रह है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे क्लास में बैठे छात्रों को अचानक गैस जैसी गंध महसूस हुई। देखते ही देखते क्लास में बैठे छात्र बेहोश होने लगे। 10 से ज्यादा छात्रों के बेहोश होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कोचिंग में दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इस दौरान बेहोश छात्रों को कंधे के जरिए नीचे उतारकर 108 एंबुलेंस को बुलाकर तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 2 छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीके बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राहत की बात यह है कि अस्पताल में भर्ती अन्य छात्रों की हालत स्थिर है। डॉक्टर ने यह भी कहा है कि सभी बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
मौके पर पहुंची सांसद मंजू शर्मा
घटना की जानकारी मिलने पर सांसद मंजू शर्मा मौके पर पहुंचीं और अस्पताल पहुंचकर स्टूडेंट का हालचाल जाना। उन्होंने कहा है कि घटना के कारणों की जांच की जाएगी। गैस लीकेज के मामले में ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने जांच कमेटी बनाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घरने पर बैठे छात्र
गौरतलब है कि घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र मौके पर जमा हो गए। उन्होंने कोचिंग संस्थान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्र नेता निर्मल चौधरी व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस और छात्र नेता के बीच झड़प हो गई। इसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।