scriptPBKS vs DC: पंजाब की टॉप-2 में बने रहने की उम्मीदों को झटका, दिल्ली ने 6 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत | pbks vs dc match highlights delhi capitals beat punjab kings by 6 wickets ipl 2025 points table update | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs DC: पंजाब की टॉप-2 में बने रहने की उम्मीदों को झटका, दिल्ली ने 6 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

PBKS vs DC Match Highlights: आईपीएल 2025 में शनिवार रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पंजाब किंग्‍स को छह विकेट से हराकर उसकी टॉप-2 के साथ टूर्नामेंट को खत्‍म करने की उम्‍मीदों को बड़ा झटका दिया है।

भारतMay 25, 2025 / 06:38 am

lokesh verma

PBKS vs DC Match Highlights

PBKS vs DC Match Highlights: पंजाब किंग्‍स को हराने के खुशी मनाते समीर रिजवी और ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स। (फोटो सोर्स: ANI)

PBKS vs DC Match Highlights: आईपीएल 2025 में शनिवार रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से हराकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने अभियान की समाप्ति की। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन का स्‍कोर किया। इसके जवाब में डीसी ने तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 208 रन बनाते अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज की। पंजाब की इस हार से उसकी टॉप-2 के साथ बने रहने की उम्‍मीदों को झटका लगा है।

संबंधित खबरें

श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही, उसने महज 8 के स्‍कोर पर प्रियांस आर्या का विकेट गंवा दिया। हालांकि बाद में श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद पर पांच चौके और दो छक्‍कों की मदद से 53 रन तो स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्‍कों की मदद से 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम के स्‍कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। दिल्ली की ओर से मुस्तफ़िज़ुर ने तीन तो विपराज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।

समीर रिजवी के अर्धशतक के दम पर जीती दिल्‍ली

207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए केएल और फॉफ के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। मार्को यानसेन ने केएल राहुल (35) को आउट कर ये साझेदारी तोड़ी। फिर हरप्रीत बराड़ ने डुप्लेसिस (23) को पवेलियन भेजा। इसके बाद करुण नायर और समीर रिजवी के बीच 30 गेंदों में 62 रन जोड़े, लेकिन नायर 44 रन बनाकर आउट हो गए। फिर ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर आए और समीर रिजवी के साथ टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत की दहलीज पर पहुंचाया। रिजवी ने 58* तो स्टब्स ने 18* रन बनाए। वहीं, पंजाब की ओर से हरप्रीत बराड़ ने दो तो मार्को यानसेन ने एक-एक विकेट लिया।

पंजाब का अगला मैच मुंबई से

दिल्ली कैपिटल्‍स ने पंजाब के खिलाफ इस जीत के साथ अपना अभियान खत्‍म किया है। जबकि पंजाब की टॉप-2 में बने रहने की उम्मीदों को इस हार से झटका लगा है। पंजाब के फिलहाल टीम 13 मैचों में 8 जीत के साथ 17 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। अब 26 मई को उसे मुंबई इंडियंस से भिड़ना है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs DC: पंजाब की टॉप-2 में बने रहने की उम्मीदों को झटका, दिल्ली ने 6 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

ट्रेंडिंग वीडियो